गरिमामय आयोजन में हुए 150 शिक्षकगण ज्योतिबा राव फुले सम्मान से सम्मानित

शेख आसिफ खण्डवा

गरिमामय आयोजन में हुए 150 शिक्षकगण ज्योतिबा राव फुले सम्मान से सम्मानित।

 

म.प्र. मीडिया संघ, खण्डवा पत्रकार संघ, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता एवं विकास परिषद का संयुक्त आयोजन।

 

खंडवा।। रविवार को शिक्षा जगत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले भर के लगभग 150 शिक्षकगणों को म.प्र. मीडिया संघ, खण्डवा पत्रकार संघ, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता एवं विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में म.प्र. मीडिया संघ प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे की उपस्थिति एवं म.प्र. मीडिया संघ युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष श्याम शुक्ला के नेतृत्व में ज्योतिबा राव फुले उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिका सम्मान समारोह में सम्मान पत्र सौपकर सम्मानित किया गया। मध्य प्रदेश मीडिया संघ संभागीय प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि यह गरिमामय सम्मान समारोह सुबह 12 बजे से बाम्बे बाजार स्थित माणिक स्मारक वाचनालय में विधायक खंडवा श्रीमती कंचन तनवें के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी श्री रितेश गोयल की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकगणों को सम्मानित करते हुए विधायक श्रीमती तनवें ने कहा कि इस आयोजन से मुझे आज उन शिक्षकों से भी साक्षात्कार करने का मौका मिला जिन्होंने की शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य किया है। मैं कामना करती हूं कि शिक्षक जो की व्यक्ति का प्रथम गुरु होता है वह इसी तरह से कार्य कर शिक्षा जगत में नाम रोशन करें। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री परमजीतसिंह नारंग, श्री दिनेश पालीवाल, धर्मेंद्र बजाज, स्मिता जायसवाल, सागर आरतानी, जितेंद्र चौधरी, प्रमिला शर्मा, अर्चना जोशी मोनिका शर्मा, प्रतिमा अरोरा, हर्षा ठाकुर आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन भारती पाराशर एवं सभी उपस्थितों का आभार प्रमिला शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!