तीन संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगणों से भेंट कर आगामी होने वाले पत्रकारों के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन का निमंत्रण दिया

शेख आसिफ खंडवा

तीन संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगणों से भेंट कर आगामी होने वाले पत्रकारों के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन का निमंत्रण दिया।*

 

बुरहानपुर। जिले में पहली बार होने जा रहे पत्रकारों के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन को लेकर सशक्त पत्रकार समिति, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारियों ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, और केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल सहित अन्य मंत्रीगणों से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का प्रतिनिधिमंडल बनकर मुलाकात कर आगामी होने वाले आयोजन के लिए निमंत्रण दिया। इसके साथ ही होने वाले कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। यूनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अंसारी ने बताया कि अति शीघ्र कार्यक्रम की तारीख घोषित की जाएगी। वहीं सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जनसंपर्क अधिकारी सहित प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक चैनलों और अखबारों के संपादकों को भी निमंत्रण पत्र दिया है। कार्यक्रम में प्रदेश से लगभग 2000 पत्रकार शिरकत करेंगे। वहीं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि उक्त कार्यक्रम तीन दिवसीय रहेगा, जिसमें सभी व्यवस्थाएं तीनों संस्थाए मिलकर करेंगी। इस आयोजन के उद्वेश्य से भोपाल 4 दिवस प्रवास पर रहे यूनाइटेड प्रेस ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौबे, सचिव मनीष व्यास, सह सचिव पंकज कुमार लाड़, प्रदेश समिति सदस्य डॉ मनोज अग्रवाल अकील आज़ाद ,बुरहानपुर ज़िला अध्यक्ष समीर महाजन, खंडवा ज़िला अध्यक्ष शेख रेहान , सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश महासचिव राजेश जाधव, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सावनेर, सत्तार शेख, नरेश चौकसे सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकार साथियों का सक्रिय योगदान रहा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!