शकील खान मनावर
श्री हनुमान अपने आराध्य राम से ढोल ताशो के साथ मिलने पहुंचे
श्री बाल हनुमान शनि देव मंदिर से राम मंदिर तक निकाली कलश यात्रा।
मनावर/ हनुमान जी बाल स्वरूप में अपने आराध्य प्रभु राम से ढोल ताशो के साथ मिलने पहुंचे। इस दौरान गगन श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए
अयोध्या में राम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त धार रोड स्थित श्री सिद्ध बाल हनुमान शनि देव मंदिर से मान नदी किनारे स्थित श्री राम मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में जहां पुरुष और बच्चे भगवा ध्वज लहराते , नृत्य करते, प्रभु श्री राम के जयकारे लगाते शामिल हुए तो वहीं महिलाएं एक जैसी ड्रेस कोड में सिर पर कलश धारण किए हुए शामिल हुई। कलश यात्रा में प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप में सजे बालक आकर्षण का केंद्र रहा । यात्रा में एसडीओपी धीरज बब्बर और थाना प्रभारी कमलेश सिंघारे भी शामिल हुए। उक्त कलश यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ जगह-जगह स्वागत किया गया। श्री राम मंदिर पहुंचने पर संत श्री 108 भरतदास जी त्यागी महाराज ने श्री विष्णु, माता लक्ष्मी और भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया। महा आरती और प्रसादी वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर संत श्री त्यागी जी महाराज ने सभी को शुभकामनाएं और बधाई देते हुएवर्तमान समय को सनातन के जाग्रत होने का समय बताया। उक्त जानकारी मंदिर के मीडिया प्रभारी विश्वदीप मिश्रा ने दी
Leave a Reply