सांसद सांसद प्रतिनिधि और जनपद अध्यक्ष ने पत्रकार को फोटोग्राफर कर किया संबोधित। पत्रकार के साथ हुई अपमानित घटना की तहसील पत्रकार संघ ने निंदा की।

चन्द्र शेखर आजाद नगर से महेश गणावा की खास रिपोर्ट

मो=9179189851

 

 

सांसद सांसद प्रतिनिधि और जनपद अध्यक्ष ने पत्रकार को फोटोग्राफर कर किया संबोधित।

 

पत्रकार के साथ हुई अपमानित घटना की तहसील पत्रकार संघ ने निंदा की।

 

चंद्रशेखर आज़ाद नगर भाभरा :- सम्पूर्ण भारत भर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी की ग्यारंटी वाली विकसित भारत यात्रा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसी क्रम में अलिराजपुर जिले में चन्द्रशेखर आज़ाद नगर जनपद क्षेत्र के ग्राम देवली में विकसित भारत शिविर के दौरान पत्रकार के द्वारा कार्यक्रम के फोटो कवरेज करते समय सांसद द्वारा हितग्राहियों को लाभ वितरण करते हुए फोटो खिंचते समय मंच से चन्द्रशेखर आज़ाद नगर जनपद अध्यक्ष द्वारा बोला गया की कल पेपर में फोटो आना चाहिए इस प्रकार जनप्रतिनिधि के द्वारा पत्रकार को फोटो ग्राफर समझ कर पत्रकार का अपमान विकसित भारत यात्रा के दौरान मंच से किया गया । जनपद अध्यक्ष को जवाब में पत्रकार द्वारा कहा गया कि आप पत्रकारों को सहयोग भी कीजिये तो जनपद अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि ने मंच से कहा कि मत छापा करे क्यो छापते हो ये सारा नजारा शिविर में झाबुआ रतलाम अलिराजपुर क्षेत्र के सांसद और प्रशासन के सारे अधिकारियों के सामने हुआ। पत्रकार द्वारा सांसद को अवगत कराया कि पत्रकारों को जनपद के किसी भी शासकीय कार्यक्रम की पत्रकारों को सूचना तक नही दी जाती है और मंच से फोटो खींचने ओर समाचार लगाने की पत्रकारों की हंसी कर अपमान किया जाता है । पत्रकार संघ चन्द्रशेखर आज़ाद नगर के तहसील संरक्षक वीरेंद्र जैन, संरक्षक आनन्द शाह, पत्रकार संघ अध्यक्ष मनीष शुक्ला, सचिव नितिन शाह ,उपाध्यक्ष राकेश शर्मा,उपाध्यक्ष दिलीपसिंहभूरिया, कोषाध्यक्ष राजेश जैन सह सचिव विशाल वाणी,पत्रकार दिलीप वाणी, जितेंद्र यादव , दीपक शर्मा,आरिफ ,फिरोज खान , गोलू शुक्ला, अखलाक मकरानी सहित समस्त पत्रकारों ने पत्रकार के साथ जनप्रतिनिधि द्वारा मंच से इसप्रकार अपमानित किये जाने पर पत्रकार संघ इसकी घोर निंदा करता है। लोकतंत्र में पत्रकार चौथा स्तम्भ माना जाता है और इस प्रकार जनप्रतिनिधियों द्वारा शासकीय कार्यक्रम में पत्रकार का अपमान नही सहा जायेगा और आगामी दिनों में चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा तहसील में किसी भी शासकीय और राजनेतिक कार्यक्रम और नेताओ के कार्यक्रम की कवरेज नही की जायेगी और उनका कोई भी समाचार प्रकाशित नही किया जायेगा और आगामी दिनों में नेताओ और अधिकारियों के द्वारा मिली भगत से किए जाने वाले भ्रष्टाचार की खबरे प्रमुखता से प्रकाशित की जायेगी ।।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!