SJ न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर

*खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के तहत खेल गतिविधियों का आयोजन हुआ*
अलीराजपुर, – कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न खेल कार्यक्रम कबड्डी, व्हाॅलीबाल, बाॅक्सिंग प्रतियोगिता जिले के सभी विकासखण्डों में आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत व्हाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया है जिसमें 07 टीमों के 60 से 70 खिलाड़ियों ने भाग लेकर आनंद प्राप्त किया। आयोजन के उपरांत विजेता व उपविजेता खिलाडियों को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। आयोजन के मुख्य अतिथि श्री एल अटोदे डी.वाय. एस.पी. महिला सुरक्षा शाखा अलीराजपुर एवं जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी संतरा निनामा, एस.डी.ओ.पी. श्री अश्विन कुमार, सुबेदार श्री सुभाष सतपाड़िया तथा कर्मचारी श्री प्रिंकेष वर्मा, क्रीड़ा खेल प्रभारी, श्री आर.सी.मोरे सहायक ग्रेड-3, सुश्री ज्योति राजपूत युवा समन्वयक उपस्थित
रहे हैं।










Leave a Reply