SJ न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर

*अलीराजपुर पुलिस के की बड़ी कार्रवाई अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह। तीन नाबालिग को किया गिरपतार।*
*गिरोह से 7 लाख रूपये के 11 दो पहिया वाहन जप्त।*
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबीर की सूचना पर अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह को गिरपतार करनें मे सफलता प्राप्त हुई है। कस्बा अलीराजपुर मे दो पहिया वाहन चोरी की लगातार वारदाते अज्ञात बदमाशों के द्वारा की जा रही थी, जो पुलिस के लिये लगातार चुनौती बना हुआ था। अज्ञात वाहन चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा एसडीओपी अलीराजपुर अश्विनी कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम के अधीनस्थ थाना कोतवाली की 2 अलग-अलग टीमें अज्ञात वाहन चोर गिरोह के धरपकड हेतु बनाई गई थी। दोनों पुलिस टीमें थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराम के निर्देशन में गंभीरता से अज्ञात वाहन चोरी के आरोपियों की धरपकड हेतु मुखबीर लगाकर कार्यवाही कर रही थी, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस टीम को अज्ञात वाहन चोरी के आरोपियों के बारे मे पता चला, जिस पर दिनांक 11 जनवरी 2024 को ग्राम चिचलगुडा से एक नाबालिग आरोपी एवं दूसरी टीम के द्वारा ग्राम घोघलपुर थाना सोण्डवा से 02 नाबालिग वाहन चोरी के आरोपियों को गिरपतार किया गया।
पुलिस टीम के द्वारा गिरपतार तीनो नाबालिग से सख्ती से पूछताछ करनें पर पाया गया कि, इनके द्वारा बजाज प्लेटीना, हीरो स्पेलेण्डर, पेशन प्रो एचएफ डीलक्स इत्यादि कंपनियों की 07 वाहन चुराये गये थे, जिसमें से 04 वाहन कस्बा अलीराजपुर से माह जनवरी 2024 में ही चुराये गये थे, जिसमें थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये गये थे एवं 04 वाहन गुजरात राज्य से चुराकर लाये गये थे। इस प्रकार कोतवाली पुलिस की दोनों टीमों के द्वारा कुल 11 दो पहिया वाहन कुल कीमती 7 लाख रूपये के बरामद करनें मे सफलता प्राप्त की है। तीनो नाबालिग आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जिस पर माननीय न्यायालय के द्वारा तीनो नाबालिग आरोपियों को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि उपरोक्त कार्यवाही मे एसडीओपी अलीराजपुर अश्विनी कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम के अधीनस्थ टीमों का सराहनीय योगदान रहा है।










Leave a Reply