मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना
गुना, दिल्ली में पदस्थ IRS चांचौड़ा के रहने वाले प्रद्युम्न मीना और उनकी पत्नी भाजपा नेत्री प्रियंका पेंची ने अपनी दादी के निधन पर अनोखा संकल्प लिया है। उन्होंने मृत्यु भोज न करने का निर्णय लिया है। जो पैसा मृत्यु भोज कार्यक्रम में खर्च होता, उस पैसे का इस्तेमाल वह छात्रावास में कक्ष बनवाने, पुस्तकालय बनवाने का संकल्प लिया है। इसके अलावा छात्रावास के सामने पेवर्स लगाने का भी निर्णय भी लिया गया है।बता दें कि पेंची के रहने वाले बाबूलाल मीना, गोबिंद सिंह, रामेश्वर मीना की मां और IRS प्रद्युम्न मीना की दादी बसंती बाई मीना का निधन दो दिन पहले हो गया था। तीसरे दिन के संस्कार में सभी परिवार जन और नाते-रिश्तेदार एकत्रित हुए। इसी दौरान प्रद्युम्न मीना और प्रियंका पेंची ने संकल्प लिया।उन्होंने अपनी पूजनीय दादी जी की पुण्य स्मृति मे प्रेरणादायक, समाज हितैषी संकल्प लिया है। बड़े स्तर पर मृत्यु भोज करने की जगह यह निर्णय लिया गया है कि उस पैसे से सरस्वती शिशु मंदिर पेंची में कक्ष निर्माण एवं पुस्तकालय निर्माण , मीनेष परिसर बीनागंज में निर्मित छात्रावास के सामने पेवर्स लगाने , साथ ही राघोगढ़ में निर्माणाधीन आरएसएस जिला कार्यालय के सभागार निर्माण में आर्थिक सहयोग करने का संकल्प भी लिया गया है।उनका ये कार्य क्षेत्र के लिए प्रेरणा दायक होगा एसा सबका मानना है।
Leave a Reply