इरफान अंसारी की रिपोर्ट
विधायक प्रत्याशी ने
चिन्ता जताई क्षेत्र में उर्दू स्कुलो की हालत बद से बद्दतर हो रही जिसको सुधारने ओर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रयास किये जायेंगे

इन्दोर
विधानसभा इंदौर 5 के खजराना क्षेत्र में पूर्व सांसद प्रत्याशी इम्तियाज खान , और समाज सेवी इरफान (शानू) खान , से एक मीटिंग की गई
जिसमे पूर्व विधायक प्रत्याशी इंदौर 5 आबिद हुसैन बरकाती ने कहा कि खजराना क्षेत्र में उर्दू स्कुलो की हालत बद से बद्दतर हो रही जिसको सुधारने ओर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रयास किये जायेंगे
क्षेत्र की बदहाली को मिटाकर उन्नति की ओर कई कदम उठाए जाएंगे जिससे क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ को बेहतर बनाया जा सके ओर भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई
मींटिंग में सम्भाग महासचिव शरीफ खान , पूर्व सांसद प्रत्याशी इम्तियाज खान जी , समाज सेवी इरफान (शानू) खान जी , साजिद भाई , मलिक भाई , अब्दुल मुस्तफा भाई व अन्य लोग शामिल हुए
जानकारी
आबिद हुसैन बरकाती
पूर्व प्रत्याशी
विधानसभा इंदौर 05
आज़ाद समाज पार्टी (कां.)
इंदौर (म.प्र.) ने दी










Leave a Reply