शेख़ आसिफ ब्यूरो खण्डवा
जावर पुलिस ने पकड़ा कॉपर केबल वायर चोर,पहुंचाया सलाखों के पीछे।

खंडवा । जावर पुलिस ने केबल वायर कॉपर चोरी करने वाले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने केबल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा कनवानी सोलर प्लांट में रखे कॉपर केबल को काटकर, एवं बंडल चोरी किया जाता था। आरोपियों के कब्जे से जावर पुलिस ने लगभग 100 मी केबल वायर कॉपर जिसकी किमत 15000/- रूपये जब्त किया गया है। जावर पुलिस थाना ने चोरो को अरेस्ट किया है। सोलर प्लांट पर सिक्योरिटी द्वारा जावर थाने सूचना दी गई की सोलर प्लांट से एक व्यक्ति सोलर प्लांट पर कॉपर केबल तार चोरी करने घुसा था जिसे केवल के साथ पकड़ लिया है। सूचना तस्दीकी हेतु तत्काल जावर थाना स्टाफ द्वारा कनवानी सोलर प्लांट पहुँचकर आरोपी वीरेंद्र पिता सुंदरलाल निराला निवासी धर्मपुरी को केबल वायर के साथ गिरफ्तार किया।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक रणजीत सिंह राजपूत, उप निरीक्षक राजेंद्र राठौड़, प्रधान आरक्षक जितेंद्र देवड़ा, एवं आरक्षक 438 सुरेश वास्कले, आरक्षक राजेश पवार, की अहम भूमिका रही।










Leave a Reply