*नदी में गिरी तस्करों की कार, बाहर निकाल डिग्गी खोलते ही डोडाचूरा से भरे छह बोरे मिले*
रतलाम। जिले से गुजरात, पंजाब, हरियाणा व मध्यप्रदेश के अन्य नगरों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले महू-नीमच हाईवे, जावरा-आगर हाईवे, सैलाना-बाजना आदि मार्गों से करते रहे हैं। अब वे हाल ही में बने मुंबई-दिल्ली हाईवे (एक्सप्रेस-वे) से भी तस्करी कर रहे हैं। यह बात रविवार को जिले के नाामली थाना क्षेत्र के ग्राम चंदोरिया के पास एक्सप्रेस-वे पर पुलिया से नीचे पानी में गिरी कार से सामने आई है। पुलिस ने जब कार को बाहर निकालकर खोला तो उसमें डोडाचूरा से भरे छह बोरे मिले। इन बोरों में एक क्विटंल से अधिक डोडाचूरा मिला।
जानकारी के अनुसार हाईवे के नौगांवाकला व धामनोद के बीच ग्राम चंदोरिया के पास स्थित पुलिया से कार करीब 15 फीट नीचे पानी में जा गिरी। ड्राइवर कार से निकलकर भाग निकला। एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में जब कर्मचारियों ने सुबह 9.34 बजे कार पुलिया से नीची गिरी देखी तो पुलिस को सूचना दी। नामली थाने से पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। पहले माना जा रहा था कि कार में कोई यात्री होगा, लेकिन कार में कोई यात्री नहीं मिला।
Leave a Reply