इरफान अंसारी की रिपोर्ट

मंदिर के चिकित्सालय में हुआ भगवान धन्वंतरी का पूजन
श्री महाकालेश्वर मंदिर के फेसिलिटी सेन्टर स्थित चिकित्सालय में भगवान श्री धन्वंतरी का पूजन-अर्चन किया गया। पूजन-अर्चन दोपहर 01.00 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी द्वारा किया गया।
इस दौरान सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, प्रतीक दिवेदी, आई.टी. शाखा प्रभारी अधिकारी राजकुमार सिंह, सुधीर चतुर्वेदी, डॉ. देवेन्द्र परमार व मंदिर के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंदिर की चिकित्सा इकाई के द्वारा जिला चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान सिविल भी लगाया गया जिसके में मंदिर के चिकित्सा स्टाफ एवं अन्य लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया और संपूर्ण विश्व के स्वास्थ्य के लिए कामना की गई।










Leave a Reply