अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत,बस स्टैंड पर स्थापित अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर समाज के पदाधिकारी ने किया

अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत,बस स्टैंड पर स्थापित अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर समाज के पदाधिकारी ने किया

माल्यार्पण।

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा

खंडवा।। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जन्म जयंती उत्साव के साथ मनाई गई, विगत 7 दिनों से अग्रवाल धर्मशाला में अग्रसेन भवन समिति एवं महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वही रविवार को अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई,समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि अग्रवाल समाज ने अपने कुलपिता महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी के जन्म जयंति के मुख्य दिवस रविवार को सूर्य के घोडों के साथ रजत आभा से जगमगाते दिव्य रथ पर महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा के सानिध्य में शोभायात्रा का आयोजन किया, शोभायात्रा के आगे 18गोत्रो अनुसार 18सुसजित घोडों पर सवार समाज के युवा एवं बालक बालिकाओं के पिछे भजनो एवं राष्ट्रीय गीतों के साथ बैंड चल रहा था, सुसज्जित बग्गी मे भी बालक बालिकाएं बैठीं। शोभायात्रा साडे पांच बजे श्री अग्रसेन भवन से मीठे भजनो ,मेरी विनती यही है राधा रानी, से प्रारंभ होकर ,सजा दो गुलशन को महाराज अग्रसेन आए है, अपने पारंपरिक मार्गों सराफा, बुधवारा से केवलराम चौराहा, डिग्रीलाल प्रतिष्ठान पर गणमान्य नागरिकों एवं बांबे बाजार में वैश्य सम्मेलन ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। बस स्टेंड चौराहे पर विराजित महाराज श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा के आंगन मे पहूंची यहां कुलपिता का समाजजनों ने पूजन किया,तदपश्चात पुनः पारंपरिक मार्गों बांबे बाजार से होती हुई शोभा यात्रा बजरंग चौक से जूनी अनाजमंडी क्षैत्र मे पहुंची जहां स्व.श्री ओमप्रकाश मित्तल परिवार ने अपनी परंपरा अनुसार अग्रसेन महाराज का पूजन किया एवं समाज जनों का अल्पाहार प्रशाद से स्वागत किया, जलेबी चौक होते हुवे शोभायात्रा पुनः श्री अग्रसेन भवन पहूची, शोभा यात्रा में सभी सामाजिक बंधु अनुशासन के साथ पुरुष वर्ग सफेद एवं महिलाएं केसरिया वस्त्र पहने हुए थी, रास्ते भर शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया गया, अग्रवाल धर्मशाला में समाजजनो ने कुलपिता की आरती कर प्रसादी ग्रहण की, श्री अग्रसेन भवन समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल सचिव अनिल मित्तल उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग सह सचिव संजू जियालाल ने जहां जहां बस स्टैंड पर स्थापित अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, वहीं सभी सामाजिक बंधुओ को बधाईयां शुभकामनाएं देते हुवे जयंती महोत्सव के सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!