विश्वकप के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड की इंग्लैंड पर एकतरफा जीत

विश्व कप के पहले मैच में इंग्लैंड की बुरी तरह हर भारत में विश्व कप की शुरुआत आज से हो गई है उद्घाटन मुकाबले में गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मध्य मैच खेला गया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 282 रन 9 विकेट के नुकसान पर खड़ा कर पाए इसके जवाब में न्यू की टीम ने यह लक्ष्य 36.2 ओवर में ही 283 रन एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया न्यू की ओर से डिबेट देवेन कन्वे राशन रविंद्र के शानदार शतक की दौलत उद्घाटन मैच को अपने नाम कर लिया आज इंग्लैंड की ना कोई गेंदबाज चल सका नहीं बल्लेबाज हालांकि इंग्लैंड की ओर से जानी वेसो और डेबिट मिलने सड़ी हुई शुरुआत की परंतु कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका जो रूठने संघर्ष करते हुए 77 रन की पारी खेली जब न्यू लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो मात्र दर्शन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट के रूप में गिरा तब ऐसा लगा कि शायद न्यू संघर्ष करेगी परंतु न्यूजीलैंड के देवों कन्वे और सचिन रविंद्र के शानदार शतकों के बाद बदौलत यह मैच अपने नाम किया और किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं दिया उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के चारों ओर रन बनाए

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!