पासपोर्ट सेवा प्रारंभ करने के लिए प्रधान डाकघर भवन के विस्तार का भूमि पूजन कार्यक्रम,सचिन पालीवाल डिप्टी पोस्ट मास्टर द्वारा आभार किया व्यक्त।

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
आज खंडवा प्रधान डाकघर विभाग की भवन में पासपोर्ट सेवा प्रारंभ करने के लिए प्रधान डाकघर भवन के विस्तार का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। विस्तारित भवन 24 बाय 50 साइज में 1200 वर्गफीट क्षेत्रफल में नवनिर्मित किया जाएगा ,जिसमें जल्दी पासपोर्ट सेवा केंद्र प्रारंभ कर खंडवा शहर खंडवा जिले एवं आसपास के क्षेत्र की जनता को खंडवा प्रधान डाकघर के माध्यम से पासपोर्ट बनवाने की सेवा मिलने लगेगी ,आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम श्री ज्ञानेश्वर पाटिल सांसद खंडवा के मुख्य अतिथि एवं श्री पवन कुमार डालमिया निदेशक डाक सेवाएं भोपाल के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ ,भूमि पूजन कार्यक्रम में श्री देवेंद्र वर्मा विधायक खंडवा, श्रीमती अमृता अमर यादव महापौर खंडवा, श्रीमती कंचन मुकेश तनवे जिला पंचायत अध्यक्ष खंडवा, सम्माननीय अतिथि एवं श्री सेवादास पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष ,श्री राजेश तिवारी जी, श्री अमर यादव जी ,श्री अरुण सिंह मुन्ना जी ,श्री परमजीतसिंग नारंग जी उपस्थित रहे ।भूमि पूजन कार्यक्रम में डाक विभाग की ओर से श्री जे ऐस राजपूत प्रवर अधीक्षक डाकघर खंडवा, श्री उमाकांत शाक्यवार उप अधीक्षक डाकघर खंडवा ,श्री आर के भालसे सहायक अधीक्षक डाकघर खंडवा, श्री दीपक अग्रवाल पोस्टमास्टर खंडवा उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गण, गणमान्य जन,भारतीय डाक विभाग का स्टाफ एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे । मंच का संचालन श्री मनोज दुबे कार्यालय सहायक द्वारा किया गया एवं आभार श्री सचिन पालीवाल डिप्टी पोस्ट मास्टर खंडवा द्वारा व्यक्त किया गया।।










Leave a Reply