इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी

महिदपुर की बेटी सफीना अली का भारत के टॉप विश्वविद्यालय में चयन
महिदपुर:- महिदपुर की बेटी सफीना अली ने सीयूईटी की परीक्षा दी थी जिसमे भारत की टॉप लिस्ट में आने वाले जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली में सफ़ीना का बीए ऑनस फ्रेंच और बीए ऑनस स्पेनिश दोनो ही लैंग्वेज में सिलेक्शन हो गया है सफ़ीना ने अपनी शिक्षा प्रारंभ से ही शासकीय स्कूल से की है एवं कक्षा बारहवीं तक की शिक्षा गवर्मेंट मॉडल स्कूल महिदपुर से करने के बाद शासकीय महाविद्यालय महिदपुर में बीएससी में एडमिशन लिया लेकिन उनकी इच्छा थी कि उन्हें अपने भाई डॉक्टर सैयद इरशाद अली और बहन शिफा अली की तरह भारत के टॉप विश्वविद्यालय में शिक्षा लेना है जिसके एडमिशन हेतु पूरी ईमानदारी से परीक्षा की तैयारी की और सफल हुई।
सफ़ीना उक्त परीक्षा की तैयारी अपने भाई डॉक्टर सैयद इरशाद अली एवं एजाज़ अली की गाइडेंस में की।
रिजल्ट आते ही परिवार ने खुशियां जाहिर की और बिटिया को दुआएं दी।
जल्द ही सफ़ीना बी.ए. (ऑनस) फ्रेंच भाषा में एडमिशन लेकर अपनी शिक्षा शुरू करेगी।










Leave a Reply