इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन

प्रेम सेवा समृद्धि फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया*
प्रेम सेवा समृद्धि फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन मदरसा मतलाउल उलूम के पास एकता नगर आगर नाका में आयोजित किया गया जिसमे शिशु रोग ,अस्थि रोग जनरल फिजिशियन, हृदय रोग, दंत रोग , दमा रोग,जनरल सर्जन के चिकत्सक उपस्थित हुए शिविर में ब्लड प्रेशर,शुगर की जांच नि: शुल्क की गई साथ ही दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की गई , शिविर में शहर के जाने माने चिकत्सको ने अपनी सेवाए दी जिसमे डॉ पंकज टांक, डॉ दिलीप वास्के, डॉ चिन्मय चिंचोलिकार, डॉ शोएब पटेल, डॉ रौनक एलची नोडल अधिकारी जिला चिकित्सालय, और भी कई डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवाए दी साथ आरती डायग्नोस्टिक लैब द्वारा किसी लेबिरेट्रिक जांच पर 40%की छूट दी गई ।समिति की और से शिविर में पधारे सभी चिकित्सकों का सम्मान साफा और माला पहनाकर किया गया समिति की और से अध्यक्ष समीर उल हक़ साहब ने शिविर में पधारे सभी चिकित्सकों को प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया प्रवक्ता फरहा नाज़ खान और सचिव साधना धाकड़ ने शिविर का लाभ लेने आए लोगो को स्वस्थ रहने के टिप्स बताए आभार संयोजक मो अनीस ने माना समस्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष रेहान शफक ने दी










Leave a Reply