पंधाना में आयुष्मान भवः निशुल्क स्वास्थ्य मेलें में 834 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
खंडवा। आयुष्मान भवः अभियान के तहत 19 सितंबर, मंगलवार को विकासखण्ड पंधाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना में आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले में 834 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले में जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभारंभ किया गया। उन्होने सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबो के उपचार के सरकार द्वारा आयुुष्मान भारत योजना लायी गई है। जिसमे गरीबों को 5 लाख तक का उपचार निशुल्क मिल रहा है। इस योजना से अब कोई भी गरीब व्यक्ति उपचार के लिए वंचित नही रह रहा है। मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ.अनिल तंतवार द्वारा आयुष्मान भवः अभियान में मेले का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर एक दिवसीय स्वास्थ्य मेलें का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनसमुदाय को लाभावितं कराना है। जिसके तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर समुदाय को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। मेले में आभा आईडी, हेल्थ व वेलनेस सेंटर के माध्यम से एन.सी.डी. स्क्रीनिंग, सिकल सेल एनीमिया, टीकाकरण, टी.बी. सेवाओं के संबंध में आम जनता को जागरुक किया जायेगा। स्वास्थ्य मेलें आयुष्मान कार्ड व हैल्थ आईडी भी बनायी जा रही है। साथ ही चिन्हित मरीजो को बेहतर उपचार के लिए उच्च स्वास्थ्य केन्द्र रैफर करने की भी व्यवस्था की गई है। डाॅ.तंतवार ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 834 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें मेडिसिन के 101, स्त्री रोग के 114, शिशु रोग के 41, नेत्र रोग के 129, ईएनटी के 14, दंत रोग के 31, एवं 54 मरीजों की स्पूटम जाॅच की गई , चर्म रोग के 43, हड्डी रोग के 59 , मानसिक रोग के 06, आयुष के 33, सामान्य ओपीडी 295, सोनोग्राफी 27 महिलाओं की, 07 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया ओर 06 व्यक्तियों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये। मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई का वितरण किया गया। इसी के साथ 105 मरीजों की पैथालाॅजी जाॅच, व सिकल सेल एनिमिया की जाॅच 24, आभा आईडी 280, 116 हितग्राहीयों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये, 20 मरीजों की मलेरिया की रक्त पटटी बनाई गई। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री विशालसिंह चैहान, विरेन्द्र चैरे, श्री धमेन्द्र राठौड़ श्री फकीर कुशवाह, श्री कुलदिप तंवर, श्री मनीष सोनी, श्री अजमद कादरी, रघुनाथ महाजन, शेख मुबारिक, श्री शिवलाल कुशवाह मौजूद थे। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ. रश्मि कौशल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
स्वास्थ्य मेले में मेडिकल काॅलेज व जिला चिकित्सालय खंडवा के मेडिसीन विभाग से डाॅ.पूर्वा परिहार, डाॅ. कुलदीप जोहर, हड्डी रोग विभाग से डाॅ. विशाल अहाके, डाॅ. आदित्य जाधव, सर्जरी विभाग से डाॅ.शैलेन्द्र नागेश, डाॅ.रिंकु यादव, नाक काल गला विभाग से डाॅ. दीपक सोलंकी, डाॅ.अंजली कृष्णन, त्वचा रोग विभाग से डाॅ दुर्गेश सोनारें, दंत रोग विभाग से डाॅ.स्वीटी तिर्की, मनोराग विभाग से डाॅ.संजय इंगले, डाॅ.टी.डी.सन्मित, स्त्री रोग विभाग से डाॅ. लक्ष्मी डुडवे़, डाॅ राज चैधरी, डाॅ प्रेमलता शिशु रोग विभाग से डाॅ.भूषण बाण्डे, डाॅ.शिवानंद, नेत्र रोग विभाग से डाॅ. शिखा कुड़ापे, डाॅ. मनोज बालके, रक्तदान विभाग से डाॅ.जितेन्द्र अहिरवार एवं नर्सिंग आॅफिसर, सी.एच.ओ., स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व स्टाॅफ ने सेवाएं दी।










Leave a Reply