बालाजी धाम में विराजमान हुए भोले शंकर विधि विधान के साथ नीमकेश्वर हनुमान मंदिर में हुई शिव परिवार की स्थापना।

बालाजी धाम में विराजमान हुए भोले शंकर विधि विधान के साथ नीमकेश्वर हनुमान मंदिर में हुई शिव परिवार की स्थापना।

शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा

खंडवा ।। शहर की अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त व सबसे खूबसूरत कालोनी बालाजी धाम इंदौर रोड पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि बालाजी धाम में स्थित प्राचीन मंदिर जिसे निमकेश्वर हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है इस मंदिर का संपूर्ण जीर्णोधार बालाजी ग्रुप द्वारा किया गया वह खूबसूरत मार्बल से मंदिर सजाया गया, कालोनी में निवासरात वासियों और श्री हनुमान के भक्तों का मन था कि मंदिर जी में शंकर भगवान की भी स्थापना की जाए , इस बात को ध्यान में रखते हुए बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल ने सभी भक्तो की और हमारे परिवार की इच्छानुसार हनुमान मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की है साथ ही संपूर्ण शंकर परिवार की प्रतिमाओं को भी स्थापित करवाया, प्रथम दिवस 16 सितंबर को संपूर्ण विधि विधान के साथ पूजन भक्ति के साथ मंदिर जी का शुद्धिकरण तमाम संतो की उपस्थिति में किया गया साथ ही भोजन प्रसादी का भी आयोजन रखा गया और इसी दिन स्वयं ब्रह्मा जी ने बारिश कर जलाभिषेक किया तत्पश्चात 17 सितंबर को शिवलिंग की स्थापना वह प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें पंडित नवीन शर्मा, गोलू महाराज, तुसार दबे, पवन चोरे ,राहुल, किशोर ,वेंकटेश शर्मा वं अन्य विद्वान पंडितों के द्वारा किए गए मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया, इस अवसर पर भीमकुंड के बाबा श्री दुर्गा नंद गिरीजी भी उपस्थित रहे, बालाजी ग्रुप के अखिलेश गुप्ता ने बताया कि यहां पर शिवलिंग की स्थापना की बहुत दिनों सभी भक्तों की इच्छा थी जिससे इस मंदिर में अब स्वयं भगवान शिव के दर्शन भी मिल सकेंगे, बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल ने बताया हमारी खुशनसीबी है हमने जो कालोनी के लिए जमीन ली उसमें बालाजी भगवान हनुमान जी का प्राचीन मंदिर भी हमें मिला अतः सबसे पहले हमने इस मंदिर जी का जीर्णोधार करने का संकल्प लिया और बालाजी भगवान की ऐसी कृपा हुई की आज मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ कॉलोनियों में बालाजी धाम का नाम पहले नंबर पर आ रहा है, 17 सितम्बर को प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बालाजी ग्रुप की समस्त कालोनी में निवासरत एवम जिन ग्राहकों ने प्लाट या मकान लिए हे उन सभी को आमंत्रित किया गया था, बालाजी ग्रुप के सभी साथियों ने शहर के तमाम भक्तों से अनुरोध किया है कि आप सभी इस मंदिर जी मैं आकर भगवान शिव के और हनुमान जी के दर्शन का लाभ लें शिव परिवार की स्थापना समस्त नीम केसर हनुमान मंदिर के भक्तों की सुख समृद्धि हेतु की गई है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!