प्रगति दुबे को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित,
रिपोर्ट – मुकेश पाटकर बेगमगंज Sj न्यूज एमपी

रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील के ग्राम ध्वाज की शूटर खिलाड़ी प्रगति दुबे को राज्य के सर्वोच्च खेल अलंकरण “विक्रम पुरस्कार” से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, खेल मंत्री, भारत सरकार अनुराग ठाकुर ( वर्चुअल) एंव खेल और युवा कल्याण मंत्री, यशोधरा राजे सिंधिया ने भोपाल के तात्या टोपे राज्य खेल परिसर में भव्य समारोह में सम्मानित किया। प्रगति को सम्मान स्वरूप राशि दो लाख रुपये प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया गया ।
अब राज्य शासन द्वारा प्रगति को शासन की सेवा में भी लिया जायेगा । जिला कलेक्टर जिला एसपी जिला खेल अधिकारी ब्लॉक खेल समन्वयक विकासखंड शिक्षा अधिकारी खेल प्रशिक्षक एवं नगर के सभी खेल प्रेमियों ने विक्रम अवार्ड प्राप्त करने पर प्रगति दुबे को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं










Leave a Reply