उज्जैन ऑल इण्डिया शेअरी नशिस्त (मुशायरा) आज

इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी

 

ऑल इण्डिया शेअरी नशिस्त (मुशायरा) ऑल इण्डिया शेअरी नशिस्त (मुशायरा) आज

उज्जैन मुशायरा कमेटी, उज्जैन के तत्वावधान में भारत के श्रेष्ठ शायर आज रात अपना कलाम पेश करेंगे। प्राय: लोकल शायरों के साथ संपन्न होने वाली नशिस्त से हटकर ये ऑल इण्डिया शेयरी नशिस्त है जिसमें भारत वर्ष के ख्यातनाम शायर भाग ले रहे हैं।

उज्जैन मुशायरा कमिटी के कन्वीनर शकील सिद्दीक़ी पटवारी ने बताया कि एटलस चौराहा के निकट अमरपुरा स्थित रफीक शादमानी हॉल में दिनांक 16 सितंबर 2023 को रात्रि 9 बजे से आरंभ होने वाली इस अखिल भारतीय नशिस्त में सम्मिलित होने वाले शायर सर्व श्री शहज़ादा गुलरेज़ रामपुर, नईम अख़्तर ख़ाददमी बुरहानपुर, डॉ. नुसरत मेहदी भोपाल, विजय तिवारी भोपाल, हामिद भुसावली भुसावल, आदिल रशीद दिल्ली, सरवर कमाल झांसी, दीपक जैन गुना, ज़ुबैर अंसारी लखनऊ, हनीफ़ इंदौरी, क़मर साक़ी धार,
अज़ीम देवासी, जुबेर अली देवास, इस्माइल नज़र देवास, शाकिर शादाब तराना, नईम आफ़ताब तराना, उज्जैन के शायरों में अब्दुल हमीद गौहर, डॉ. ज़िया राना, हुसैन अहमद शान, राशीद अनवर, शाहनवाज़ असीमी, डॉ. रफ़ीक़ नागौरी, इक़बाल परवाज़ी, शबनम अली शबनम, मलंगअहमद खान, क़ाईद जोहर, अंसार अहमद अंसार और अमजद आफ़ताब अपने कलाम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

कमेटी के श्री सरफ़राज़ कुरैशी और शादाब सिद्दीकी ने साहित्यप्रेमी जनमानस से नशिस्त में सम्मिलित होने की अपील की है।

 

उज्जैन मुशायरा कमेटी, उज्जैन के तत्वावधान में भारत के श्रेष्ठ शायर आज रात अपना कलाम पेश करेंगे। प्राय: लोकल शायरों के साथ संपन्न होने वाली नशिस्त से हटकर ये ऑल इण्डिया शेयरी नशिस्त है जिसमें भारत वर्ष के ख्यातनाम शायर भाग ले रहे हैं।

 

उज्जैन मुशायरा कमिटी के कन्वीनर शकील सिद्दीक़ी पटवारी ने बताया कि एटलस चौराहा के निकट अमरपुरा स्थित रफीक शादमानी हॉल में दिनांक 16 सितंबर 2023 को रात्रि 9 बजे से आरंभ होने वाली इस अखिल भारतीय नशिस्त में सम्मिलित होने वाले शायर सर्व श्री शहज़ादा गुलरेज़ रामपुर, नईम अख़्तर ख़ाददमी बुरहानपुर, डॉ. नुसरत मेहदी भोपाल, विजय तिवारी भोपाल, हामिद भुसावली भुसावल, आदिल रशीद दिल्ली, सरवर कमाल झांसी, दीपक जैन गुना, ज़ुबैर अंसारी लखनऊ, हनीफ़ इंदौरी, क़मर साक़ी धार,

अज़ीम देवासी, जुबेर अली देवास, इस्माइल नज़र देवास, शाकिर शादाब तराना, नईम आफ़ताब तराना, उज्जैन के शायरों में अब्दुल हमीद गौहर, डॉ. ज़िया राना, हुसैन अहमद शान, राशीद अनवर, शाहनवाज़ असीमी, डॉ. रफ़ीक़ नागौरी, इक़बाल परवाज़ी, शबनम अली शबनम, मलंगअहमद खान, क़ाईद जोहर, अंसार अहमद अंसार और अमजद आफ़ताब अपने कलाम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

 

कमेटी के श्री सरफ़राज़ कुरैशी और शादाब सिद्दीकी ने साहित्यप्रेमी जनमानस से नशिस्त में सम्मिलित होने की अपील की है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!