शहर ने चैन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार लूट का सामान खरीदने वाला आभूषण व्यापारी भी गिरफ्तार

इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी

शहर ने चैन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

लूट का सामान खरीदने वाला आभूषण व्यापारी भी गिरफ्तार।

 

चोरी की मोटरसाईकल से कर रहे थे वारदात।

 

पिछले कुछ समय से शहर में चैन स्नेचिंग लूट की वारदाते हो रही थी जो पुलिस के लिये चुनोती बनी हुई थी । पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को घटनाओं को लेकर टीमें बनाकर लगाया गया था टीमों द्वारा जगह जगह पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी जिसमें पुलिस टीम को तीन घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

 

एक फरियादीया की सुबह टहलते हुए मैं घर जा रही थी तभी घर के

सामने सुंदर डेयरी फ्रीगंज तरफ से एक मोटरसायकल पर सवार दो व्यक्ति आये तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने मेरे गले में पहनी चन खीच कर ले गए थे

जिसका एक टुकड़ा महिला के पास रह गया था

 

दूसरे मामले फरियादीया ने जानकारी में बताया था की शाम करीब में अपने पति के साथ ट्रैफिक थाने वाली रोड़ तरफ से पैदल अपने घर जा रही थी तभी इस्कान मंदिर तरफ से एक मोटर सायकल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे गले की धन लगभग 10 ग्राम खींची और भाग गये। थे

तीसरे मामले में शाम करीब में महिला अपने ऑफिस से स्कूटी से वापस अपने घर जा रही थी तभी भाट गली तरफ एक मोटर सायकल सवार दो अज्ञात व्यक्तियो ने मेरे गले की चैन लगभग 07 ग्राम खींची

और भाग गये थे

तीनो वारदातों को विवेचना में लिया गया।

 

गठीत टीमों द्वारा थाना कोतवाली नानाखेडा, माधवनगर, क्राईम ब्रांच ने तकनीकी, वैज्ञानिक साक्ष्य एवम् मैदानी आसूचना के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन एवम् आरोपी को चिह्नित किया बाद में दो आरोपीयो को जिरो पाईट ब्रीज के नीचे थाना माधवनगर, द्वितिय निवासी ढांचा भवन थाना चिमनगंज व लूट के लूट का माल खरीदने वाले तीसरे आरोपी निवासी ढांचा भवन को गठीत टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया बाद पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की वारदातों को स्वीकार किया गया व आरोपीगण से 03 चैन किमती लगभग 1,20.000 रु को बरामद किया गया व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल होंडा कंपनी को माणक चौक रतलाम से आरोपीयो द्वारा चोरी किया गया था जिला रतलाम से बरामद किया जा रहा है। आरोपीयो द्वारा घटनाओं को अपने नशे की लत व अन्य शौक को पूरा करने के लिये घटनाओं को अंजाम दिया देते थे

मोटरसाइकिल भी थाना माणकचौक रतलाम से चोरी होना बताया है जिसकी तस्दीक की जा रही है।

 

आरोपीयों के आपराधिक रिकार्ड अन्य थानों व दीगर जिलो से लिये जा रहे है बरामद हुआ समाना

सोने की तीन चैन लगभग कीमती 01 लाख 20 हजार रु

 

एक मोबाईल

 

1- अमन उर्फ अमान उर्फ ढाई पिता आयुब उम्र 22 वर्ष निवासी- 92 सरकारी स्कूल थाना चिमनगंजमण्डी उज्जैन

 

आरोपि-

 

2. नाजिर खान पिता नासिर खान उम्र 18 वर्ष निवासी हीरामिल की चाल थाना देवासगेटउज्जैन

3- अंकित पिता सुभाष सोनी उम्र 33 वर्ष निवासी ढांचा भवन उज्जैन

 

सराहनीय योगदान:-

 

थाना प्रभारी नानाखेडा निरी. कमल निगवाल, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. शैलेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी माधवनगर निरी. योगेन्द्र सिंह यादव, प्रभारी सायबर सेल उनि प्रतीक यादव, उनि सलमान कुरैशी थाना कोतवाली, सउनि रामप्रकाश वाजपेयी, सउनि सुरेन्द्र पंवार, प्र.आर. सोमेन्द्र, प्र. आर. कुलदीप, प्र.आर. रूपेश बिड़वान, प्र. आर. प्रेम समरवाल, प्र.आर. महेश जाट प्र.आर. राजपाल, प्र.आर. अनीश मंसूरी, प्र.आर. राहुल, उनि कलेश, प्र.आर. धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, आर. पुष्पराज, आर. मुकेश, आर. कमल पटेल, आर. अनिल पंचौली, आर. राहुल सोलंकी, प्र.आर. सतीश वासने, आर. अजहर, आर. वीरेन्द्र देवडा प्र.आर. मनीष यादव, आर. चालक नीरज कुशवाह

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!