मोहन शर्मा SJ न्यूज़ एमपी

*मैथिल ओझा समाज धर्मशाला ट्रस्ट पर प्रारंभ हुए तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम*
विश्वकर्मा पूजन दिवस को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैथिल ओझा समाज धर्मशाला ट्रस्ट धूमधाम से मना रहा है भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आज से प्रारंभ हो गए हैं। आज प्रथम दिवस को सर्वप्रथम उद्घाटन कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया फ़िर आए हुए अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट कार्यकारिणी द्वारा किया गया।
उद्घाटन उपरांत आज प्रथम दिवस को रंगोली, पेंटिंग, सामूहिक गायन तात्कालिक भाषण आदि प्रतियोगिताएं हुई जिसमें समाज के बच्चों ने भाग लिया तीन दिवसीय कार्यक्रम के क्रम में आगे निबंध प्रतियोगिता, लघु नाटक ,एकल गायन ,एकल नृत्य आदि प्रतियोगिताएं होंगी अन्त मे 17 सितंबर को भव्य विश्वकर्मा पूजन होगा। इसके बाद भगवान विश्वकर्मा की भव्य रथ यात्रा गुना नगर के संपूर्ण मुख्य मार्ग से निकल जाने के बाद यह कार्यक्रम भंडारा प्रसादी के साथ समापन होगा।।
प्रचार मंत्री
धर्मशाला ट्रस्ट










Leave a Reply