प्रेम सेवा समृद्धि फाउंडेशन द्वारा,शिक्षक एव शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

प्रेम सेवा समृद्धि फाउंडेशन द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह अभिरंग नाट्य ग्रह कालिदास अकादमी में आयोजित किया गया समिति द्वारा शिक्षा के छेत्र में अपना

महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए शिक्षक एव शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस दौरान शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर सुंदर प्रस्तुति दी जिसमे एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर और सेंट जोसेफ स्कूल की छात्र छात्राओं और टीचर्स ने प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष समीर उल हक़ ने की कार्यक्रम में शहर की जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया जिसमें नेता प्रतिपक्ष रवि राय जी एम आई सी सदस्य रजत मेहता जी समाज सेवी प्रो एम एस नागोरी जी हाई कोर्ट एडवोकेट जावेद डिप्टी जी संस्था संरक्षक भाजपा शहर उपाध्यक्ष ठाकुर आनंद सिंह खींची जी समाज सेवी इकबाल उस्मानी जी पंखुड़ी वक्त जोशी जी डॉ अनीस शैख साहब स्वेता श्रीवास्तव पंकज मिश्रा भुरू भाई अंसारी जुनैद नागोरी रूफी खान आदि ने हिस्सा लिया संस्था प्रवक्ता फरहा नाज़ खान ने आगे बताया की संस्था हमेशा ऐसे ही सामाजिक कार्य में अग्रसर है कार्यक्रम का अध्यक्षीय उद्बोधन समीर उल हक ने दिया श्री हक ने बताया की शिक्षा समाज के लिए काफी जरूरी है शिक्षक ही एक ऐसी शक्षियत है जो पूरे संसार को आगे लेकर जा रही हे शिक्षा सभी धर्म और समाज को मजबूत बनाने और देश का नाम रोशन करने के लिए आवश्यक है इसलिए जितनी शिक्षा जरूरी है उतना ही शिक्षक का होना भी जरूरी है इसलिए आज हम शिक्षकों का सम्मान कर रहे हे साथ ही सह प्रवक्ता गुलनाज खान ने बताया की जिन विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी थी उनकी भी संस्था की और से प्रशंशा पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया अतिथियों का आभार समिति की सचिव साधना धाकड़ ने माना स्वागत सह सचिव माधुरी चौहान द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन संस्था उपाध्यक्ष रेहान शफक और प्रवक्ता फरहा नाज़ खान ने किया । समस्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष रेहान शफक़ ने दी

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!