टैक्सी यूनियन कल्याण समिति सम्पूर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में दिया शिकायती आवेदन

इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी

टैक्सी यूनियन कल्याण समिति सम्पूर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में दिया शिकायती आवेदन

 

भोपाल टैक्सी चालकों की अनेक समस्याओ को लेकर आज भोपाल में दिया आवेदन

भोपाल जिला अध्यक्ष नफीस

उद्दीन ने अपनी मांगों को लेकर बताया

1. यह कि वर्तमान में हम टेक्सी चालकों के लिये वाहनों में पैनिक बटन लगाना अनिवार्य किया गया है जिसकी वर्तमान में दर लगभग 13-14 हजार रुपये एजेंट द्वारा लिये जा रहे हैं जबकि पैनिक बटन की कीमत केवल 4-5 है। 2. यह कि हम टेक्सी चालकों को वाहन के रखरखाव, वाहन चालकों का मानदेय, रोड टेक्स, बीमा, फिटनेस, परमिट आदि में काफी धन व्यय होता है साथ ही पेट्रोल एवं डीजल की दरों में अत्याधिक मूल्य वृद्धि होने के कारण हम टेक्सी मालिको पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। हम लोगों द्वारा वाहन जो क्रय किये गये हैं उन्हें वित्तीय संस्थाओं से कर्ज लेकर क्रय किया गया है जिसकी प्रतिमाह किरते भी हमें भुगतान करना होती है।

 

3. यह कि वर्तमान में हम टेक्सी मालिकों को वाहन के संचालन से इतनी आय नहीं हो पा रही है जिससे हम पैनिक बटन के साथ यात्रियों को अन्य सुविधायें भी उपलब्ध करवा सकें क्योंकि वर्तमान में इस वैज्ञानिक युग में लगभग सभी यात्रियों के पास अत्याधुनिक मॉडल के मोबाइल रहते हैं जिसमें पैनिक की सेवायें ली जा सकती है। फिर हम टेक्सी चालकों पर जो यह पैनिक बटन की अनिवार्य की गई है उसे समाप्तराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान सुशील सिंह चौहान राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्रीमान वाजिद अली भोपाल संयोजक मो.सलमान खान जिला अध्यक्ष नफीस उद्दीन जिला कार्यवाह का अध्यक्ष अजाज अली जिला उपाध्‍यक्ष प्रदीप शर्मा जिला संगठन मंत्री अजय कनोडिया जिला महामन्त्री शैलेन्द्र गौड़ जिला संयोजक सचिव जावेद खान यामीन भाईआदी शामिल थे

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!