हजारों गाड़ियों के काफिले और हजारों कार्यकर्ताओं और किसानों के जनसैलाब के साथ निकले कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम

इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी

 

हजारों गाड़ियों के काफिले और हजारों कार्यकर्ताओं और किसानों के जनसैलाब के साथ निकले कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम।

 

: किसानों की मारती हुई फसलों और एडवोकेट नागुलाल मालवीय पर 110 जिला बदर कार्यवाही को लेकर कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम ने घोंसला से हजारों गाड़ियों के काफिले और कार्यकर्ता व किसान भाइयों के साथ निकले घोंसला से खेड़ा खजुरिया होते हुए गाड़ियों का काफिला और जनसैलाब महिदपुर पहुंचा जहां पर भीम खेड़ा से पैदल मार्च करते हुए अंबेडकर चौक पहुंचे विजय सिंह गौतम का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। लेकिन जैसे ही विजय सिंह गौतम के समर्थकों ने उन्हें पुष्प माला पहननी चाहिए गौतम ने उन्हें मना कर दिया। आपको बता दें कि 15 दिन पूर्व किसानों की दयनीय स्थिति को देखकर खुले मंच से गौतम ने संकल्प लिया था कि जब तक अन्नदाताओं की फसलों का सत प्रतिशत सर्वे नहीं होता और उन्हें मुआवजा नहीं मिलता तब तक वह पुष्प माला नहीं पहनेंगे।

 

अंबेडकर चौक पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनकर और उन्हें चरण वंदन कर काफिला एसडीएम कार्यालय पहुंचा जहां गौतम ने सभा को संबोधित करते हुए शासन और प्रशासन को आधे हाथ लिया। एसडीएम को ज्ञापन दिया । गौतम ने यह भी कहा कि आज इंद्रदेव के नाराजगी के कारण बारिश कम हुई है जिस कारण किसानों की सोयाबीन की फैसले लगभग नष्ट ही हो गई है जहां किसान की स्थिति दयनीय हो गई है लेकिन किसानों की सुध लेने अभी तक कोई नहीं आया ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने किसानों की पूछ परख की ओर न ही किसी अधिकारी ने जब कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम को पता लगा तब वह अन्नदाता के लिए सड़कों पर उतरे और शासन में प्रशासन को उल्टी मैटम तक दे दिया कि जल्द से जल्द फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करें । साथ ही सबसे पहले कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम ने 110 के प्रकरण में जिला बदर हुए एडवोकेट नागुलाल मालवीय के घर पहुंचे और नगुलाल मालवीय की पत्नी पवित्रा मालवीय से रक्षा सूत्र बंधवाकर उन्हें यह वचन दिया कि जो 110 के गलत करवाई है हुई है उसके लिए पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है गौतम ने यह भी कहा कि जिन लोगों पर 50-50 प्रकरण दर्ज हैं उन पर 110 की कार्रवाई आज तक नहीं हुई है अगर नागु लाल मालवीय दोषी है तो हमें भी सजा दी जाए और वह दोषी नहीं है तो तुरंत जांच कर 110 के प्रकरण का खात्मा किया जाए। गौतम ने यह भी बताया कि जब तक प्रशासन ईश्वर ध्यान नहीं देता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।।।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!