शेख आसिफ SJ न्यूज एमपी खंडवा

वाल्मिकी समाज द्वारा 8 सितम्बर को शाम 4 बजे गोगा नवमी पर्व पर जुलूस चल समारोह को लेकर,जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त।
शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
अपर जिला दण्डाधिकारी खण्डवा के.आर. बड़ोले द्वारा खण्डवा शहर में वाल्मिकी समाज द्वारा 8 सितम्बर को सायं 4 बजे गोगा नवमी पर्व पर एक जुलूस चल समारोह के रूप में निकाले जाने हेतु कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी नियुक्त किये गये है। जिसमें मुकेश काशिव डिप्टी कलेक्टर खण्डवा, महेश सिंह सोलंकी प्रभारी तहसीलदार खण्डवा, निमेश पाण्डे नायब तहसीलदार खण्डवा,रेमसिंह बघेल प्रभारी नायब तहसीलदार खण्डवा, महादेव राठौर प्रभारी नायब तहसीलदार जावर,गजानंद चौहान प्रभारी नायब तहसीलदार सिंगोट तथा बलीराम चौहान प्रभारी नायब तहसीलदार पिपलौद को कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा इनके सहयोग के लिए विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी भी नियुक्त किए गए है।
जारी आदेशानुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी खण्डवा श्री अरविंद कुमार चौहान को सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे तथा इस दौरान खण्डवा शहर का सतत भ्रमण करते रहेंगे तथा कानून व्यवस्था की दृष्टि से घटित होने वाली घटना की जानकारी कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह एवं अपर कलेक्टर श्री बड़ोले को देंगे।










Leave a Reply