गुना
शहर की पुरानी गल्ला मंडी में आवारा कुत्तों के द्वारा लोगो को काटने से दहशत,

वृद्ध महिला को पैर में काटकर किया गम्भीर
जानकारी अनुसार शहर की पृरानी गल्ला मंडी में स्कूटर सवार महिलाओं पर कुत्ते झपटे ओर वृद्ध महिला के पैर को अपने जबड़े में दबोच लिया।
यह देखते महिला चिल्लाई तो कुत्ते ने उनके पैर को झंझोड़ दिया, जिससे पैर में गम्भीर चोट आई।
किसी तरह से स्कूटर सवार महिला ने वृद्ध महिला को छुड़ाया ओर अपने साथ छोटी बच्ची को भी बचाया।
वतादे कि आवारा कुत्तों ने पहिले भी कई महिलाओं और परषो के साथ वच्चो को भी काट चुके है परंतु नगरपालिका के अधिकारी और डॉग स्कॉड के कर्मचारी कुम्भकर्णी नींद से नही जग रहे है जिसका खामियाजा लोग भुगत रहे है।
नागरिकों ने कलेक्टर से जनहित में इन आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है,जिससे वो सुरछित रूप से आवागमन कर सके।










Leave a Reply