इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन

कॉंग्रेस नेता विक्की यादव पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के मामले में एफ आई आर दर्ज
उज्जैन उत्तर के दावेदार विकी यादव पर fir दर्ज मिली जानकारी के अनुसार तोपखाना व्यापारी एशोसिएशन द्वारा विकी यादव के खिलाफ शिकायत की थी व्यापारी एशोसिएशन के अध्यक्ष सय्यद फारूक ने बताया सारबानों कि मस्ज़िद के पास जमात खाने में रखी पर एक कार्यक्रम के दौरान सुरह यासीन बाटी गई थी जिसमे विकी यादव ने अपना फोटो छपवा रखा था सुरह यासीन मुस्लिमों का धार्मिक ग्रन्थ है इस पर किसी प्रकार का फोटो लगाना अपराध की श्रेणी में आता अध्यक्ष फारूक पहलवान ने एसपी सचिन शर्मा से रूबरू होकर दो दिन में जांच कर कार्यवाही की मांग की थी एसपी सचिन शर्मा ने आश्वासन दिया था जाँच के बाद अगर विकी यादव दोषी पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी आज धारा 295-A में कार्यवाही की गई सम्भवत इस कार्यवाही के बाद विकी यादव को चुनाव में दिक्कतें का सामना करना पड़ सकता है तो इधर आज कॉंग्रेस कार्यालय के बाहर बागी निर्दलीयों के लिए पोस्टर लग चुके है










Leave a Reply