कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत बचाओ यात्रा का म्याना में हुआ आगमन, युवाओ ने किया स्वागत

मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी गुना

कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत बचाओ यात्रा का म्याना में हुआ आगमन, युवाओ ने किया स्वागत

 

आज म्याना में एक भारत बचाओ यात्रा का आगमन हुआ जिसका म्याना चौराहे पर स्वागत रखा गया , मिली जानकारी अनुसार गुना जिले के निवासी दिलीप यादव ग्राम हापाखेड़ी तहसील आरोन जिला गुना से भारत बचाओ यात्रा को कश्मीर से कन्याकुमारी तक ले जा रहे हैं इसी क्रम में यात्रा का म्याना में आगमन हुआ जिसका स्वागत श्री जगदंबिका सेवा एवं पर्यावरण समिति के नेतृत्व में आयोजित किया गया म्याना में सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंचकर दिलीप यादव का स्वागत किया , दिलीप यादव ने बताया कि हमारा भारत धीरे-धीरे भ्रष्टाचार की ओर बढ़ रहा है हम सभी को मिलकर उस भ्रष्टाचार का सामना करना है यदि कोई कर्मचारी अधिकारी रिश्वत लेता है तो आज के युग में अनेक प्रकार के सोशल मीडिया साधन उपलब्ध हैं वीडियो बनाकर तुरंत उसे वायरल करें जिससे संबंधित कर्मचारी अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई हो और भ्रष्टाचार को रोका जा सके, साथी उन्होंने पर्यावरण के प्रति भी अपनी भावना व्यक्त की उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना चाहिए जंगलों की कटाई को रोकना चाहिए घर के किसी भी लोग के जन्म दिन पर एक पेड़ अवश्य लगाएं एवम उसका संरक्षण भी करे हमने पीछे एक बिकट आपदा कोविड का सामना किया है कोविड काल में ऑक्सीजन के सिलेंडरों को खरीदते हुए लोगों को देखा है आज पर्यावरण इतना प्रदूषित हो चुका है कि दिल्ली जैसे शहर में आदमी का रहना मुश्किल हो गया है और यदि पर्यावरण के प्रति सचेत नहीं होंगे तो आगामी वर्ष में हर जगह हाल देखा जाएगा और पूरा भारत एक दिन प्रदूषित हो जायेगा और लोगों का रहना मुश्किल हो जाएगा इस मौके पर श्री जगदंबिका सेवा समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह गुर्जर,पूर्व जनपद नारायण सिंह कुशवाह,पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजू सिंह चौहान,युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी मुकेश कुशवाह,कांग्रेस बमौरी विधानसभा अध्यक्ष शिवप्रताप यादव, अजय भदौरिया,गोलू धाकड़,विनय तोमर के साथ अनेक लोग मौजूद रहे म्याना से मोहन शर्मा को रिपोर्ट

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!