पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 के लिए अपनी टीम भारत भेजने का लिया औपचारिक फैसला

ब्यूरो SJ न्यूज एमपी

नईदिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने का औपचारिक फैसला कर लिया है। इस तरह 7 सालों के बाद पाकिस्तानी टीम फिर भारत आएगी। इससे पहले 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। बता दें कि भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान टीम को भी भारत दौरे पर आना है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस मामले में अपनी सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही थी। अब शहबाज शरीफ सरकार ने अपनी टीम को भारत दौरे के लिए मंजूरी दे दी है। जिसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यह बयान जारी किया।

पाकिस्तान सरकार ने दी मंजूरी
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने रविवार 6 अगस्त को एक बयान जारी कर टीम को भारत भेजने के फैसले का एलान किया। इस बयान में कहा गया है कि वो खेल और राजनीति को मिक्स नहीं करना चाहते और इसलिए अपनी टीम को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत भेजने का फैसला किया है। इसमें कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंधों को दोनों देशों के खेल से जुड़े मामलों के बीच में नहीं आना चाहिए। बता दें कि वर्ल्ड टीम को भारत भेजने पर फैसला लेने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक कमेटी बनाई थी, जिसके प्रमुख विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी थे। कमेटी में मौजूद ज्यादातर मंत्रियों ने टीम को भारत भेजने का समर्थन किया। इसके बाद सरकार ने ये फैसला लिया।

14 अक्टूबर को मुकाबला
बता दें कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है और होटलों में अभी से बुकिंग फुल चल रही है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!