मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी गुना

म्याना में आयोजित किया श्रीराम नवयुवक मंडल एवं बजरंग दल द्वारा सुंदरकांड का कार्यक्रम
म्याना में कल रात्रि एक दिव्य और भव्य सुंदरकांड का आयोजन हनुमान चौराहा मंदिर पर आयोजित किया गया यह सुंदरकांड म्याना श्री राम नवयुवक मंडल एवं बजरंग दल के सहयोग से आयोजित हुआ नवयुवक मंडल के सभी सदस्यों ने आपस में धन अर्जित करके सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की आयोजन समिति के सदस्य अंकित शर्मा ने बताया कि हम सभी मित्र मंडल ने आज सुंदरकांड का कार्यक्रम आयोजन किया सुंदरकांड वाचक बनवारी लाल शर्मा, दिनेश शर्मा एवं मोहन शर्मा जमरा बालो के मधुर कंठ से सुंदरकांड का वाचन किया गया सुंदरकांड वाचन के दौरान सभी श्रोता कांड भक्ति और होकर हनुमान जी की भक्ति में झूमते नाचते आनंद के साथ नजर आए बजरंग दल के अध्यक्ष पहलवान कुशवाह ने सभी गायक कलाकार एवं ब्राह्मणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही कहा कि हम सभी को भी प्रति मंगलवार या शनिवार एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए जिससे हम सब मिलकर म्याना बजरंग दल को और मजबूत प्रदान करेंगे
म्याना से मोहन शर्मा को रिपोर्ट










Leave a Reply