मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी गुना

गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र की झागर चौकी अंतर्गत ग्राम परवाह में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर बंदूक से फायर किया गया। गोली युवक की मोटरसाइकिल की टंकी में लगी। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों पर धारा 307 का मामला पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झागर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परवाह में 2 परिवारों में वर्षों से पुरानी रंजिश चली आ रही है इसी रंजिश के चलते एक परिवार का व्यक्ति अपने खेत पर कार्य कराने के लिए गया हुआ था दूसरे परिवार के लोगों ने मौका तक कर उस व्यक्ति पर गोली चला दी गनीमत रही कि गोली चलती मोटरसाइकिल में युवक का ना लेते हुए मोटरसाइकिल की टंकी में लगी और वहां से 6 आरोपी भाग निकले पुलिस के अनुसार जिन आरोपियों पर 307 का मामला दर्ज किया गया है उनमें अर्जुन किरार, रामेश्वर किरार, रघुवर किरार, रवि किरार, रमेश किरार और गोलू किरार पर मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। इस मामले में फरियादी शिवराज किरार पर भी आरोपी पक्ष की तरफ से मारपीट का मामला पूर्व में दर्ज हो चुका है।










Leave a Reply