ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज़ एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना मध्यप्रदेश शासन की उद्मोग उन्मुख प्रशिक्षण योजना है, जिसके माध्यम से व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पोर्टल (MMSKY) पर पंजीकृत प्रतिष्ठानों में छात्र प्रशिक्षणार्थी के रूप में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा दी जावेगी । कोर्स की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर राशि रूपये 8000/- से 10000/- प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जावेगा । स्टाइपेंड की राशि में 75% राज्य शासन द्वारा एवं 25% राशि संबंधित औद्मोगिक / प्रतिष्ठान द्वारा छात्र प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा की जावेगी ।
योजना के तहत मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी युवा जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष के मध्य हो तथा शैक्षणिक योग्यता 12वीं / आईटीआई उत्तीर्ण या इससे उच्च शिक्षा प्राप्त हो पात्र होंगे । पंजीयन हेतु समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ई-केवाईसी होना आवश्यक है । अभ्यर्थी ऑनलाईन पंजीयन एवं कोर्स संबंधी जानकारी के लिये www.mmsky.gov.in पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं । सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण एवं निर्धारित मूल्यांकन उपरांत मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा SCVT का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जावेगा ।










Leave a Reply