मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी

गुना। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी भूखे को अन्न प्यासे को पानी के जयकारे के साथ बाबा के भक्तों ने गुना से जत्था रवाना हुआ। इन सभी श्रद्धालुओं को पतंजलि परिवार ने स्वंत्रता पार्क योग कक्षा में सम्मान किया गया। मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की पतंजलि के योग शिक्षक हरिओम राठौर के नेतृत्व में 9 भक्तों द्वारा गुना से बाबा अमरनाथ की 29 वी यात्रा के लिए यह जत्था रवाना हुआ है जिसमें भानू चौहान, दिनेश शिवहरे, श्याम गर्ग, हेमराज किरार, आलोक जैन, अनिल गुप्ता, राजू रजक, आर एन यादव का पतंजलि के राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंद्र सिंह रघुवंशी, संयोजक हरी सिंह यादव, जिला प्रभारी एवं योग शिक्षक बाबूलाल यादव, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली सहित बड़ी संख्या में उपस्थित पतंजलि के योग साधकों ने सभी यात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। और ईश्वर से सभी ने उनके उत्तम स्वास्थ एवं मंगल मय यात्रा के शुभकामनाएं प्रेषित की। यह सभी यात्री दोपहर 1 बजे इंदौर चाडीगढ़ एक्सप्रेस से अमर नाथ यात्रा के लिए रवाना होंगे। यह यात्रा 8 दिनी यात्रा की14 जुलाई को गुना वापसी होगी।










Leave a Reply