मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजनामुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की वर्कशाप का आयोजन जिला प्रशासन एवं चेम्बर आफ कामर्स गुना के संयुक्त तत्वाधान में मानस भवन, गुना दिनांक 11 जुलाई 2023 समय 03:00 PM को किया जा रहा है । इस योजना अंतर्गत 18 से 29 वर्ष के युवा पात्र होंगे, जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी है तथा जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा आईटीआई या उच्च है । प्रशिक्षण के दौरान छात्र प्रशिक्षणार्थियों को 8000 से 10000 रुपये प्रतिमाह स्टाइफण्ड प्राप्त होगा । अभ्यर्थी अपना पंजीयन www.mmsky.mp.gov.in पर कर सकते हैं । पंजीयन की प्रक्रिया वेबसाइट पर दर्शायी गयी है । वर्कशाप में आपको इस योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जावेगी ।किसी भी तकनीकी समस्या एवं मार्गदर्शन हेतु शासकीय आईटीआई गुना में स्थापित हेल्पडेस्क पर उपस्थित होकर या हेल्पडेस्क नंबर श्री सलिल जैन(प्रशिक्षण अधिकारी) 8770658625, श्री सत्यम श्रीवास्तव(प्रशिक्षण अधिकारी) 7747059503 शासकीय आईटीआई गुना पर संपर्क करें ।स्थान – मानस भवन, गुरूद्वारे के पास, गुना











Leave a Reply