मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी गुना

गुना। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति- विकास विभाग द्वारा गुना जिले में संचालित कुल 62 छात्रावास/ आश्रमों में नवीन प्रवेश हेतु पात्र छात्र संबंधित छात्रावास/ आश्रम में दिनांक 15 जुलाई 2023 से पूर्व आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक का प्रोफाइल पंजीयन होना आवश्यक है। आवेदक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप जो सभी छात्रावासों/ आश्रमों में निःशुल्क उपलब्ध है, भरकर स्थाई जाति प्रमाण पत्र, प्रोफाइल पंजीयन, निवास व आय के प्रमाणक व गत परीक्षाफल के साथ संबंधित छात्रावास/ आश्रम में अधीक्षक के पास जमा कर सकते हैं। जिनका प्रवेश समिति द्वारा परीक्षण कर चयन किया जावेगा। उल्लेखनीय है कि इन छात्रावास में आवासरत छात्रों को निःशुल्क आवास, नाश्ते एवं भोजन की सुविधा प्रदान की जाती है। वहीं उत्कृष्ट छात्रावासों में आवासरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन के साथ-साथ निःशुल्क कोचिंग एवं स्टेशनरी की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
आश्रम शालाओं में कक्षा 01 से 05, जूनियर छात्रावासों में कक्षा 06 से 08, सीनियर छात्रावासों में कक्षा 09 से 12 तथा महाविद्यालयीन छात्रावासों में महाविद्यालयों में प्रवेशरत् उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों में नियमित अध्ययनरत छात्रों को प्रवेश दिया जाता है।










Leave a Reply