मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी

गुना। तहसीलदार गुना नगर श्री जी.एस. बैरवा ने बताया कि कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के मार्गदर्शन में गुना नगरीय क्षेत्र कैंट में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर होटल, भवन निर्माण करने वाले अतिक्रामक इस्तहार शाह, एहसाज शाह, इसरार शाह, मुस्ताक शाह, मुशतीक शाह, सद्दाम शाह का अतिक्रमण हटाया गया। उक्त सभी शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से होटल संचालित कर रहे थे। अवैध अतिक्रमण से जाम की स्थिति निर्मित होती थी। आज नगरपालिका, राजस्व विभाग, पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।* *उक्त कार्यवाही के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री विनोद शुक्ला, सी.एस.पी. श्वेता गुप्ता, टी.आई. श्री संजीत मावई, नायब तहसीलादर श्री शुभम जैन, राजस्व निरीक्षक श्री के.एन. साहू, पटवारी श्री राजपाल धाकड़, श्री महेश रघुवंशी, श्री महेंद्र शर्मा, श्री राजेश साहू सहित राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका अमला मौजूद था।*










Leave a Reply