संत संतोख सिंह गुरुद्वारा में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज़ एमपी

लोकेशन रायसेन

रायसेन जिले के ओबैदुल्लागंज नगर गुरू पूर्णमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । वार्ड नंबर 10 अर्जुन नगर में स्थित संत संतोख सिंह जी गुरुद्वारा में सिख समुदाय द्वारा सुबह से पाठ साहिब संपन्न किया गया , 11वजे दिवान सजा , कथा वाचक जगजीत सिह (जीते) भैया ने इस अवसर पर कहा कि गुरगौबिंद दोऊ खड़े , कांकै लागू पांव , बलहारी गुरु आपकी जो गौबिंद दिए बताए ! यह बात उन्होंने अपनी कथा करते हुए कहीं , कहा कि मात-पिता से बड़े गुरु होते हैं , जो गुरु की शरण में पहुंच जाए उसका जीवन धन्य हो जाता है , गुरु की सेवा और गुरु की आज्ञा का पालन ही मानव को स्वर्ग में जाने का रास्ता है । गुरूघर के वजीर भगवान सिंह ने कीर्तन कर सभी को निहाल किया ! गुरुद्वारा में अरदास के बाद प्रसाद वितरण संपन्न हुआ ! तत्पश्चात गुरू का लंगर अटाटूट बांटा गया , गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरजीत सिंह बिल्ले , सुरजीत सिंह
गिल , दीदार सिंह , लखविंदर सिंह , गंगाराम साहू , देवेंद्र सिंह (राजू) , गुरपाल , रणधीर , महेंदर , नीटू , ब्रहम सिंह भूकीया , त्रिमुख राव , लक्षमन नायक आदि सहित माता बहने भी उपस्थित सिंह ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!