ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन।गुरुपूर्णिमा पर सोमवार की शाम लगभग 4 बजे शहर के रामनगर कॉलोनी वार्ड 4 निवासी साधना दुबे पारिवारिक परेशानियों से परेशान एक मासूम बच्चे की मां पुलिस लाइन के सामने बनी पानी की टँकी पर सीढ़ियों से होकर चढ़ गई।इसके बाद शोले फ़िल्म के अभिनेता वीरू धर्मेंद्र की तरह खुदकुशी की धमकी देने लगी प्रयागराज इलाहाबाद की महिला।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उस महिला साधना दुबे को पहले पति से एक मासूम बच्चा भी है।उसकी दूसरी शादी स्वर्गीय गब्बा दुबे पुत्र पीएन दुबे के साथ हुई थी।गब्बा दुबे अपनी पहली पत्नी और मामी की अस्थियां विसर्जित करने गंगा नदी संगम में विसर्जन के दौरान डूबने से मौत हो गई थी।उसकी दूसरी पत्नी साधना दुबे को पहले पति का एक बेटा भी है।उसके हक अधिकार परवरिश को लेकर वह परेशान महिला साधना दुबे वार्ड 4 रायसेन स्थित कलेक्ट्रेट कालोनी की पानी की टँकी पर सोमवार की शाम 4 बजे सीढ़ियों से होते हुए ऊपर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी।सूचना मिलने पर एसडीएम मुकेश सिंह तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत एसडीओपी रवि शर्मा कोतवाली टीआई मनोज सिंह मौके पर पहुंचकर।पानी की टंकी से भारी मशक्कत के साथ नीचे उतारा।कोतवाली पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करही है।कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्ष को बुलाकर समझाइश देकर हल करने का प्रयास किया जा रहा है।
Leave a Reply