बड़नगर अनुविभागीय अधिकारीSDM आकाश सिंह का स्वागत किया गया

इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन

बड़नगर अनुविभागीय अधिकारीSDM आकाश सिंह का स्वागत किया गया ओम प्रकाश शुक्ला द्वारा जानकारी देते हुए बताया अनुविभागीय अधिकारी को पूर्व में मेरे द्वारा अवगत कराया गया था बडनगर मंडी मैं अनाज की मंडी होती है पर आलू प्याज लहसुन बटला के व्यापारी नहीं होने के कारण बड़नगर के किसानों को बदनावर उज्जैन जाना पड़ता है ऐसी स्थिति में यदि बड़नगर के और बाहर के व्यापारी आकर आलू प्याज लहसुन की खरीदारी करेंगे तो किसानों को बदनावर वह उज्जैन जाना नहीं पड़ेगा अनुविभागीय अधिकारी ने प्रयास किया और काफी व्यापारियों से चर्चा की आने वाले दिनों में हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले कुछ ही महीनों में बड़नगर में आलू प्याज लहसुन बटला की खरीदी चालू हो जाएगी आज मैंने अवगत कराया कि बड़नगर में किसान गेहूं बेचने लाता है उसका माल व्यापारियों द्वारा सुबह की मंडी में गेहूं 2200= 2300 की खरीदी होती है और वही क्वालिटी का दूसरा ट्रैक्टर नीलामी 1800= 19 00 लिया जाता है किसान अपने आपको ठगासा महसूस करता है आप कृपया व्यापारियों से संपर्क कर इस विषय को संज्ञान में लें आज बड़नगर कृषि उपज मंडी ने मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया तत्पश्चात अनुविभागीय अधिकारी आकाश सिंह का स्वागत किया गया इस मौके पर एडवोकेट दशरथ सिंह पंड्या पिछड़ा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी संजय चौधरी और सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश शुक्ला ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई और शुभकामनाएं दी कि आप व्यापारियों से चर्चा कर किसानों की समस्या का समाधान करें

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!