ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन। ग्रेड-पे बढ़ाने सहित 5 मांगों को लेकर मप्र पटवारी संघ के आह्वान पर रायसेन जिले के भी पटवारियों ने अपने मोबाइल से ‘सारा ऐप’ अनइंस्टाल कर दिया है। इनके एप से काम बंद करने से भू राजस्व के विभिन्न काम प्रभावित होने लगे हैं। यह आंदोलन कब तक रहेगा, इसको लेकर स्पष्ट निर्णय नहीं हैं।
जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल चंद्रवंशी के अनुसार, 2800 ग्रेड पे सहित 5 मांगों को लेकर पटवारी यह आंदोलन कर रहे है। आगामी रुपरेखा पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। पटवारी पूर्व से चरणबद्ध आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे हैं।
सारा ऐप से स्वामित्व, पीएम-सीएम किसान सत्यापन, आवासीय भू अधिकार, सीमांकन, कृषि संगणना, धारणाधिकार सत्यापन, सहित गिरदावरी एप जैसे बकाम प्रभावित होने लगे हैं।पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवंशी के अनुसार कई बार शासन से हमने अपनी जायज मांग की है कि हमें शासकीय मोबाइल दिए जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए अब सारा ऐप पर काम नहीं करेंगे। सीमांकन कार्य से विरत रहने, समान कार्य, समान वेतन के आधार पर 2800 ग्रेड पे देने और अन्य विषयों को लेकर पिछले कई महीनों से पटवारी आंदोलन कर रहे हैं।
Leave a Reply