Sj न्यूज़ एमपी गुना
देवी चन्द्र घन्टा की आराधना जीवन में आनन्द और संतोष प्रदान करती है
गुना। चेतना समूह द्वारा चैत्र नवरात्रि ओं में आयोजित 19 वे बिशेष साधना शिविर के चतुर्थ दिवस में बोलते हुए साधना शिविर के मार्गदर्शक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रियो का तृतीय दिवस देवी चंद्रघंटा. तथा चतुर्थ दिवस देवी कूष्माण्डा को समर्पित है, देवी चन्द्र घन्टा की आराधना जीवन में आनन्द और संतोष प्रदान करती है, जबकि देवी कुष्मांडा की आराधना से साधक के जीवन में क्रोध पर नियंत्रण करना आता है, अतः यदि हमे कभी क्रोध आए भी तो हमारा बुद्धि व विवेक पर नियंत्रण रहे .. चेतना साधक विकास जैन ने बताया की
आज अपने बिशेष उद्बोधन में श्री अग्रवाल ने योग शास्त्रों में वर्णित ऊर्जा चक्रों के धार्मिक, आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक महत्व व उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
Leave a Reply