शहर में डकैती डालकर फैलाना चाहते थे सनसनी योजना बनाते चार बदमाश चढे पुलिस के हत्थे मौके से दो आरोपी भाग निकलने मे हुये कामयाब पुलिस करा रही सरगर्मी से तलाश

नीरज दांगी SJ न्यूज एमपी अशोकनगर

पुलिस की तीन सन्युक्त टीमो ने घेरा बंदी कर धरदबोचे हथियारो सहित बदमाश

छह दिन पूर्व भी हिरासत में आये बदमाशो ने चाकू अडाकर

किया था लूट का असफल प्रयास

अशोकनगर :- मे शहर के रामपुरा मौहल्ला स्थित पूजा दाल मिले के खंडहर में बैठे हथियारो से लेस बदमाश शहर में सशस्त्र डकैती डालने का प्लान बना रहे थे मौके पर पहुंची पुलिस टीमो ने घेरा बंदी कर आरोपियों को 315 बोर कट्टा एवं जिंदा राउंड सहित तलवार आदि हथियारों के साथ गिरफ्त में लिया है पकड़ में आये आरोपियो के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आये है उक्त प्रकार से डकैती की योजना बना रहे आरोपियों ने ही विगत 15 जून 2023 को गल्ला व्यापारी के मुनीम शैलेंद्र जैन के साथ चाकू अडाकर दहशत फैलाते हुये लूट की वारदात का असलफ प्रयास किया था जिसे कोतवाली पुलिस ने गम्भीरता से लेकर अज्ञात बदमाशों की तलाश में उन्हे पकडने सूचना तंत्र भी मजबूत किया और जाल भी बिछाया था सोमवार की देर रात उक्त आरोपी उस वक्त पुलिस हिरासत में आ गये जब वह पूजा दाल मील के खंडहर इलाके में शहर के धनाढ्य लोगों के यहाँ डकैती डालने का प्लान बना रहे थे
पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल एवं एस०डी०ओ०पी० श्री शक्ति सिंह चौहान के निर्देशन में पुलिस को सोमवार की रात लगभग 12 बजे अहम सफलता मिली है शहर के मुकेश, राकेश जैन गल्ला व्यापारियो के निवास पर योजना बनाकर डकैती डालने छह आरोपी इकठ्ठे हुये थे जिनकी सूचना मिलने पर एस०डी०ओ०पी० श्री शक्ति सिंह चौहान टी0आई0 श्री नरेंद्र त्रिपाठी ने सूचना को गम्भीरता से लेकर संयुक्त नेतृत्व में तीन टीमो का गठन कर तत्काल बताये हुये स्थल की ओर रवाना हुये और रामपुरा मौहल्ला स्थित पूजा दाल मिल के खंडहर के पास अंधेरे मे छिप कर पुलिस ने बदमाशों की बातचीत सुनी जिसमे सूचना जो मिली थी उसकी पुष्टि होने पर पुलिस ने चारो तरफ से घेराबंदी कर योजना बना रहे बदमाशो को ललकारा और भागने के प्रयास में अंधेरे का लाभ उठाकर दो लोग भाग गये चार लोग पकड़ मे आये जिनसे 315 बोर कट्टा मय जिंदा राउंड, तलवार, पेचकस, लोहे के आंकडे एवं लोहे की रॉड तथा रस्सा आरोपियो के कब्जे से मिले है गिरफ्त मे आये दीपक अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी यादव कालोनी, अंकितपाल उम्र 21 साल निवासी शंकर कालोनी, प्रमोद शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मढी तूमैन थाना कचनार एवं दिलीप चंदेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम किरौदा थाना नईसराय को सिटी कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है जिसमे विगत 15 जून की चाकू अड़ाकर लूट की असफल वारदात करने का भी खुलासा हुआ है तथा उक्त स्थल पर शहर के धनी लोगो के यहाँ डकैती डालने का प्लान बना रहे थे जो उन्होने स्वीकार किया उक्त मामले में कोतवाली में प्रकरण दर्ज कर धारा 399, 400 402 भादवि तथा 25/27 आर्म्स एक्टके तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।

टी०आई० श्री त्रिपाठी गिरफ्त मे आये आरोपियों के आपरआधिक रिकॉर्ड तलाशे है जिसमे आरोपी दीपक अहिरवार, दिलीप चंदेल एवं फरार हुये दो अन्य आरोपियों के विविध आपराधिक मामलो में रिकोर्ड होने की बात सामने आई है पुलिस द्वारा उक्त आरोपियो की धरपकड़ के बाद शहर के लोगो एवं पीडित व्यापरियो ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापैत करते हुये कानून व्यवस्था पर शांति के लिये राहत की सास ली है ।

इनकी रही भूमिका :- सनसनी फैलाने की फितरत पाले आदतन बदमाश पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्त मे लिये है जिसमे एस०डी०ओ०पी० श्री शक्ति सिंह चौहान, टी०आई० श्री त्रिपाठी के नेतृत्व में उनि सत्येंद्रसिंह कुशवाह, कदम सिंह मीना, सउनि विनोदतिवारी मौहम्मद कासिम खान, अवधेश रघुवंशी
रामविनायक सिकरवार, देवेंद्रभील, प्र0आर0 वेदप्रकाश तिवारी महेश रघुवंशी, अरुण पाल, मुकेश शाक्य उम्मेद सिंह, योगेश जोशी, दिनेश कुशवाह (थाना देहात) आर0 अवनीश दोहरे, विशाल पारदी रविन्द्र भारद्वाज, अजीत सिंह, जितेंद्र तोमर, देवेंद्र खटीक हरिममोहन शर्मा, आर०चा० शकीलउद्दीन तथा एस०डी०ओ०पी० कार्यालय से सउनि गौरी शंकर ओझा, प्र०आर० राजेश पंत, शैलेंद्र शर्मा एवं सायबर सेल मे पदस्थ सउनिसंजय गुप्ता, अभिजीत सिंह, प्र0आर0 दीपक बैंस तथा आर0 प्रशांत भदौरिया की अहम भूमिका सामने आने पर पुलिस टीम को एस०पी० श्री राठौड द्वारा पुरुष्कृत करने की घोषणा की है ।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!