ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज़ एमपी
लोकेशन रायसेन
रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा सीएम हेल्पलाईन, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान-2 सहित अन्य शासकीय गतिविधियों तथा समय सीमा वाले विभागीय पत्रों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाईन में लंबित षिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर अरविंद दुबे ने जनसेवा अभियान-2 के अंतर्गत शिकायतों के निराकरण की स्थिति तथा वर्तमान में लंबित शिकायतों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिषा-निर्देश दिए। उन्होंने लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र बहनों को स्वीकृति पत्र वितरण की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को सभी लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्र वितरण सुनिष्चित कराने के लिए कहा।
कलेक्टर श्री दुबे ने आागमी सात जून को कस्बा बम्होरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को सभी तैयारियां पर्याप्त समय पहले ही पूर्ण करने के निर्देष दिए। कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा उपार्जन, विद्युत सप्लाई, सिंचाई परियोजना, पीएम स्वनिधि, वनाधिकार पट्टा, पीडीएस सहित अनेक विभागों की गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह सहित अनेक जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply