डीजल चोरी करने वाले को निवार पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश कर भेजा जेल

संजय तिवारी उमरिया

डीजल चोरी करने वाले को निवार पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश कर भेजा जेल

           

         श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा व्दारा क्षेत्र मे बढ़ रही चोरियो का खुलासा करने एवं चोरी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी निवार अंजनी कुमार मिश्र द्वारा क्षेत्र में डीजल चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार एवं चोरी गया मशरूका करीब 83000 हजार रुपए का किया जप्त ।

                                                             घटना का संक्षिप्त विवरण

      मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि

                          वरिष्ठ अधिकारियो के मार्ग दर्शन मे क्षेत्र मे चोरो की धडपकड हेतु लगातार भ्रमण कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था जो प्रार्थी रिपोर्ट करता धीरज जग्गी पिता हरवंश लाल जग्गी उम्र 38 साल निवासी निवार थाना माधव नगर का थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनाँक 09/12/25 को मेरे एल एन,टी, लोडर को चालक करन कोल व्दारा ले जाकर निवार रेल्वे स्टेशन अनुज तिवारी की बाक्साईड को रेल्वे रैक मे लोड करने गया था जो रात मे रेल्वे मालबाहन डिब्बे मे बाक्साईड लोड करके लोडर को जरवाही रोड तरफ लाकर खडा कर चालक रेल्वे रैक तरफ चला गया था और करीबन 20 मिनट मे लोडर पास वापस पहूँचा तो देखा दो लोग एल,एन,टी, लोडर की डिजल टंकी मे लगा ताला को तोड कर पाईप डाल कर डीजल निकाल रहे थे चालक के चिल्लाने पर गाँव टिकरिया के शिवम पटेल करन पटेल दोनो एक गुम्मा मे भरा डीजल करीबन 25 से 30 लीटर डीजल कीमती 3000/रूपये का निकाल कर अपनी मोटर साईकिल मे लेकर भाग गये मुझे चालक करन कोलआकर सुबह बताया तो रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर बिवेचना मे लिया गया ।

 मुखबिर सूचना पर तत्काल चौकी निवार पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपी-(1) शिवम,पटेल (2) करन पटेल दोनो निवासी ग्राम टिकरिया थाना माधवनगर कटनी को

  गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर धीरज जग्गी की मशीन डीजल टैंक का ताला तोड़कर चोरी करना बताएं जिनके पास से चोरी गए डीजल को एवं एक मोटर साइकिल पुलिस ने जप्त लिया है बाद दोनों आरोपियों को न्यायलय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है

पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका – चौकी प्रभारी अंजनी कुमार मिश्र,सउनि कमलेश्वर शुक्ला , प्र आर गौरव सेन ,देवेश कोस्टा,आर.352 अरविन्द कुशवाहा,आर.549 वकील यादव की विशेष भूमिका रही। संजय तिवारी की रिपोर्ट

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!