थाना नईसरांय को मिली सफलता, मात्र 72 घंटे के अंदर जिला शिवपुरी से नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार’’-
पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में अशोकनगर पुलिस द्वारा गुम/अपहर्ता बालक, बालिकाओं, महिलाओं की दस्तयाबी की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं एसडीओपी चन्देरी श्री शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में थाना नईसरांय द्वारा मात्र 72 घंटे के अंदर जिला शिवपुरी से नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 06.12.2025 को सोहपुर चक निवासी फरियादी द्वारा थाना नईसराय पर आकर रिपोर्ट की कि मेरी 16 वर्षीय नाबालिग बहन घर से बिना बताए कहीं चली गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नईसराय में अपराध क्रमांक 216/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी नईसरांय उनि0 पुनीत दीक्षित को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी नईसरांय उनि0 पुनीत दीक्षित द्वारा नईसरांय पुलिस की टीम गठित कर रवाना किया गया। टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों के आधार पर अपहृता को ग्राम झंडी थाना इंदार जिला शिवपुरी से दस्तयाब कर, अपहृता के कथनों के आधार पर अपराध सदर में 87,64(2) (एम) बीएनएस एवं 5एल/6 पोक्सो एक्ट का इजाफा कर आरोपी गुड्डा पुत्र बाबूलाल आदिवासी उम्र 18 साल निवासी सोहपुर चक थाना नईसराय को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नईसरांय उनि पुनीत दीक्षित, सउनि0 मेखलाल भलावी, सउनि0 अभिजीत बिसेन (सायबर सेल), प्रआर0 अशोक सिंह रघुवंशी, प्रआर0 तूफान सिंह, प्रआर0 धर्मवीर रघुवंशी, प्रआर0 देवेन्द्र रघुवंशी, आर0 प्रशांत भदौरिया (सायबर सेल), आर0 हरी लोधी एवं मआर0 आरती कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक अशोकनगर द्वारा प्रकरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है।
Leave a Reply