भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा उमरिया के नवीन सचिव बने श्री राकेश शर्मा, पूर्व सचिव डॉ. के. सी. सोनी ने सौंपा कार्यभार, सभापति श्री अखिलेश त्रिपाठी ने दी शुभकामनाएं

संजय तिवारी उमरिया

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा उमरिया के नवीन सचिव बने श्री राकेश शर्मा, पूर्व सचिव डॉ. के. सी. सोनी ने सौंपा कार्यभार, सभापति श्री अखिलेश त्रिपाठी ने दी शुभकामनाएं

उमरिया, [13/11/2025] भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा उमरिया के नवीन सचिव के रूप में *श्री राकेश शर्मा* ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एक सादे एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया जिसमें निवृत्तमान सचिव *डॉ. के. सी. सोनी* ने अपने उत्तराधिकारी को कार्यभार सौंपा। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए समाजसेवी कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सेवा, समर्पण और मानवता का प्रतीक संगठन है जो निस्वार्थ भाव से जनकल्याण के लिए कार्य करता है।

डॉ. सोनी ने बताया कि उमरिया जिले में उनके नेतृत्व में रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा अनेक *स्वास्थ्य शिविर*, *रक्तदान शिविर*, *दवा वितरण कार्यक्रम*, तथा *जन औषधि केंद्र* के शुभारंभ जैसी जनोपयोगी गतिविधियाँ संचालित की गईं। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों का उद्देश्य आमजन को सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा है।

*सभापति श्री अखिलेश त्रिपाठी* ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर नवीन सचिव श्री राकेश शर्मा को बधाई दी और कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी *“नर सेवा ही नारायण सेवा*” के सिद्धांत पर आधारित संस्था है, जो समाज के हर वर्ग तक सेवा का प्रकाश पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में संस्था का मुख्य फोकस

*स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलंबन और आपदा राहत* जैसे क्षेत्रों पर रहेगा।

श्री त्रिपाठी ने जानकारी दी कि रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा *बिरसा मुंडा जयंती* के उपलक्ष्य में आगामी दिनों में *पाली में जन औषधि केंद्र* का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे ग्रामीण अंचलों के लोगों को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि संस्था का प्रयास रहेगा कि हर ग्राम पंचायत स्तर तक रेड क्रॉस की इकाइयाँ सक्रिय रूप से काम करें।

निवार्तमान सचिव डॉ के सी सोनी जी का सहयोग बहोत अच्छा रहा जिससे उमरिया जिले मे कई गतिबिधियों मे रेडक्रॉस ने अच्छा काम किया हैं आगे भी डॉ सोनी जी के सहयोग से हम अच्छा काम करेंगे आप हमेशा रेडक्रॉस सोसाइटी उमरिया के एक्टिव सदस्य के रूप रेडक्रॉस को आगे बड़ाने का काम करेंगे ऐसी हमारी अपेक्षा हैं.

वरिष्ठ सदस्य *श्री मान सिंह* ने अपने संबोधन में कहा कि रेड क्रॉस की ताकत उसके स्वयंसेवक और सदस्य हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को रेड क्रॉस की गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास करें ताकि संस्था की पहुँच अधिक व्यापक हो सके। उन्होंने कहा कि सेवा कार्यों में एकजुटता ही सफलता की कुंजी है।

*नवीन सचिव श्री राकेश शर्मा* ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अपने वक्तव्य में कहा कि यह पद उनके लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले में रेड क्रॉस की गतिविधियों को नए उत्साह और नवाचार के साथ आगे बढ़ाने की होगी। श्री शर्मा ने बताया कि संस्था का पहला लक्ष्य *अधिक से अधिक सदस्यता अभियान* चलाना है ताकि संगठनात्मक ढाँचा मजबूत हो सके।

उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर लोगों को रेड क्रॉस में *दान देने और सहयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे*, ताकि जनहित के कार्यों को व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि माननीय राज्यपाल महोदय के निर्देशानुसार रेड क्रॉस सोसायटी जिले को *सिकल सेल और टीबी मुक्त* बनाने के अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जिले में रेड क्रॉस के माध्यम से *स्वास्थ्य परीक्षण शिविर*, *रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम*, *स्वच्छता अभियान*, *प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण*, तथा *शैक्षणिक संस्थानों में स्वास्थ्य जागरूकता सत्र* आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा ग्रामीण एवं आदिवासी अंचलों में महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

कार्यक्रम के समापन पर सभी सदस्यों ने नवीन सचिव को शुभकामनाएँ दीं और रेड क्रॉस सोसायटी के कार्यों को नई ऊर्जा, पारदर्शिता एवं टीम भावना के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर सभापति श्री अखिलेश त्रिपाठी, सदस्य डॉ. के. सी. सोनी, श्री मान सिंह, डॉ. ब्रजेश शर्मा, डॉ. संदीप सिंह, श्री तेज सिंह, श्री अनुराग तिवारी,श्री आशीष तिवारी,श्री नीरज चंदानी, उमरिया भाजपा नगर अध्यक्ष नीतू सिंह, समाजसेवी श्री राकेश राउत , श्री राहुल गौतम,श्री राजेंद्र कोल, श्री सुनील खटीक, श्री गोपाल तिवारी, श्री देवा स्वामी जी, श्री दीपक गुप्ता, श्री हिमांशु यादव, श्री जीतू बारी, श्री रामानंद द्विवेदी, सुशील प्रजापति महेन्द्र गुप्ता सहित रेड क्रॉस सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!