भारत की एकता और राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल की थी महत्वपूर्ण भूमिका:आशुतोष अग्रवाल
उमरिया। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय माय भारत के माध्यम से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित सरदार 150 यूनिटी मार्च को लेकर भाजपा कार्यालय उमरिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह और कार्यक्रम के संयोजक और भाजयुमो के अध्यक्ष अमित सिंह मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि लौह पुरुष सरदार पटेल के द्वारा आजाद भारत की शुरुआती समय में अलग-अलग पड़े रियासतों को एक करने का काम किया है। सरदार पटेल ने भारत में एकता और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी को लेकर भारत सरकार ने युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के द्वारा सरदार 150 यूनिटी मार्च की शुरुआत की है। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य की भावना को जागृत करना है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसमें जिला स्तरीय पदयात्राएं निकल जाएगी हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में तीन दिन तक 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का आयोजन होगा। इसके अलावा सरदार पटेल की जीवन और उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण में किए गए कार्यों के विषय में निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं के बीच नशा मुक्त भारत की शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन, गर्व से कहो स्वदेशी संकल्प दिलाए जाएंगे।
इस दौरान योग हेल्थ शिविरों के साथ-साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा चित्र पर श्रद्धांजलि आत्मनिर्भर भारत शपथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा। यात्रा का राज्य के केबिनेट मंत्री, सांसद, अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासन, माय भारत और एनसीसी अधिकारी इन यात्राओं का नेतृत्व करेंगे। आयोजित प्रेस वार्ता में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, युटुब और वेब पोर्टल के पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Leave a Reply