कलेक्टर अरविंद दुबे ने लापरवाही बरतने पर पटवारी को किया निलंबित

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन

एंकर रायसेन।शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा गौहरगंज के पटवारी विनीत कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में विनीत कुमार शर्मा का मुख्यालय जिला कार्यालय भू-अभिलेख रायसेन नियत किया गया है। निलंबन अवधि में पटवारी शर्मा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल के माध्यम से जिले में संचालित हो रही कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2023 की गोपनीय सामग्री संबंधित पुलिस थाना/चौकी से लेकर कलेक्टर प्रतिनिधि के माध्यम से निकालकर संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष के साथ परीक्षा केन्द्र तक पहुंचकर अपने समक्ष परीक्षा केन्द्र में विद्यार्थियों को वितरित कराने के लिए समन्वयक के रूप में पटवारियों को ड्यूटी लगाई गई है।
परीक्षा केन्द्र क्रमांक 651030 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डीदीप की केन्द्राध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार उक्त केन्द्र हेतु नियुक्त समन्वयक पटवारी विनीत कुमार शर्मा के उपस्थित नहीं होने पर, उनकी अनुपस्थिति में छात्रों को प्रश्नपत्र वितरण के लिए प्रश्नपत्रों के सील्ड पैकेट खोले गए हैं। परीक्षा केन्द्र क्रमांक 651030 शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए अधिकृत समन्वयक पटवारी विनीत कुमार शर्मा ने सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही कर मप्र सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन किया है। श्री विनीत कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए उनका मुख्यालय जिला कार्यालय भू-अभिलेख रायसेन नियत किया गया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!