गणपुर की ज्ञानोदय इंग्लिश मीडियम स्कूल गणपुर विद्यालयउत्कृष्ट विद्यालय में चयन
होने पर ज्ञानोदय इंग्लिश मीडियम स्कूल गणपुर स्थानीय ज्ञानोदय इंग्लिश मीडियम स्कूल गणपुर विद्यालय की तीन छात्राओं का उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कक्षा आठवीं में अध्यनरत छात्राओं के द्वारा नेवी में प्रवेश के लिए उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें परीक्षा के परिणाम आने पर विद्यालय के तीन छात्रों का उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में चयन परीक्षा उत्तीर्ण रही जिसमें कुमारी मानवी पिता राकेश पाटीदार सिरसी कुमारी चैताली पिता सुनील धनगर एक कलबारा कुमारी कनिका पिता नवीन जाट सिरसी इन परीक्षार्थियों का चयन होने पर एवं कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने परविद्यालय परिवार द्वारा एक स्वागत सम्मान कार्यक्रम रखा गया इसमें विद्यालय के संचालक पंडित विजय कामदार एवं प्राचार्य कमला गहलोत एवं प्राचार्य श्रीमती शोभना पाटीदार एवं विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सूची प्रिया कुशवाह द्वारा पुष्प गुच्छ पुष्पहर से स्वागत किया गया इस गरिमा में कार्यक्रम में पालक अभिभावक ने छात्राआओ चयन होने पर खुशी जाहिर की एवं विद्यालय की शिक्षिकाओ श्रीमती मीना वर्मा माधुरी पाटीदार श्रीमती प्रीति वाला मुजहल्दा मुस्कान गहलोत श्रीमती पुष्पा बर्फा काजल विश्वकर्मा सुश्री दिव्या चौहान आयुषी त्रिवेदी आदि ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गण से संभागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खास खबर
Leave a Reply